27 मई को पावरफुल चिपसेट, Skin-Touch टेम्परेचर कंट्रोल फीचर के साथ आ रहे Realme के दो फ्लैगशिप किलर फोन
Realme ने आधिकारिक तौर पर खुलासा कर दिया है कि Realme GT 7 और Realme GT 7T को भारत में 27 मई 2025 को पेश किया जाएगा। फोन में ग्रैफीन कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ पावरफुल चिपसेट होगा।

Realme ने आधिकारिक तौर पर खुलासा कर दिया है कि उसकी GT 7 सीरीज का ग्लोबल लॉन्च किस दिन होने वाला है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन होंगे जो Realme GT 7 और Realme GT 7T हैं। ये दोनों फोन ग्लोबल और भारत में 27 मई 2025 को पेश किए जाएंगे। कंपनी इस इवेंट को पेरिस, फ्रांस में आयोजित करेगी जो भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा।
Realme GT 7 और GT 7T की सेल भारत में realme.com, Amazon India, और अन्य ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से होगी। Amazon पर इसके लिए एक डेडिकेटेड लैंडिंग पेज भी लाइव कर चुका है।

सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
क्या खास होगा Realme GT 7 में?
Realme GT 7 को IceSense ग्रैफीन कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ टीज़ किया गया है, जिसे कंपनी ने “360 डिग्री अल्ट्रा एफिशिएंट हीट डिसिपेशन” कहा है। यह तकनीक स्मार्टफोन की बैक कवर और स्क्रीन दोनों में इंटीग्रेट की गई है ताकि लंबे समय तक फोन चलाने पर भी फोन को गर्म होने से बचाएगी।
स्मार्टफोन में Skin-Touch Temperature Control भी होगा जो यूजर के आसपास के वातावरण के अनुसार टेम्परेचर को एडजस्ट करेगा। यह फोन IceSense Blue और IceSense Black रंगों में उपलब्ध होगा। हालांकि GT 7T के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह पिछले साल के Realme GT 6T का अपग्रेड वर्जन माना जा रहा है।
GT सीरीज को Realme का AI परफॉर्मेंस फ्लैगशिप कहा जाता है। इस बार GT 7 Pro को दुनिया के कई मार्केट्स में Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। Realme ने Power that Never Stops थीम के तहत GT 7 सीरीज को लॉन्च करने की बात कही है, जिससे साफ है कि फोन में दमदार बैटरी और बढ़िया प्रोसेसर के साथ आएगा। Realme GT 7 सीरीज़ का ग्लोबल लॉन्च इवेंट 27 मई को पेरिस से लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा, जिसे Realme की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (YouTube, X, Facebook) पर देखा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।