Mentally Ill Woman Creates Chaos in Deoria Attacks Child and Bites Rescuers मानसिक रूप से बीमार महिला ने मचाया तांडव, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsMentally Ill Woman Creates Chaos in Deoria Attacks Child and Bites Rescuers

मानसिक रूप से बीमार महिला ने मचाया तांडव

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। मानसिक रूप से बीमार एक महिला ने मंगलवार की रात शहर

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 8 May 2025 12:10 PM
share Share
Follow Us on
मानसिक रूप से बीमार महिला ने मचाया तांडव

देवरिया, निज संवाददाता। मानसिक रूप से बीमार एक महिला ने मंगलवार की रात शहर के न्यू कालोनी में जमकर तांडव मचाया। वह पहले भटवलिया एक विद्यालय में घुस गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे लेकर गयी, लेकिन उनके चंगुल से निकल कर रात को न्यू कालोनी पहुंच गयी। जहां एक बच्चे को मारने लगी और बीच-बचाव करने आई दो महिलाओं को दांत से काटकर घायल कर दिया। उसे लोगों ने इलाज को इमरजेंसी पहुंचाया, जहां इलाज के बाद महिला को वन स्टाप सेंटर पहुंचाया। हालत ठीक होने पर महिला के बताने पर परिजनों को सूचना दी गयी तो वह लेकर घर गये।

शहर के एक मुहल्ला निवासी निवासी महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं हैं। वह मंगलवार की रात को भटवलिया स्थित एक विद्यालय में घुस गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को पकड़ कर ले गयी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर न्यू कालोनी चली गयी। रात करीब 10 बजे वह एक बच्चे को मारने लगी। यह देख दो महिलायें उसे बचाने पहुंची हो उन्हे भी दांत से काट लिया। महिला की हालत देख उसे इमरजेंसी पहुंचाया गया, जहां उपचार के बाद वन स्टाप सेंटर पर भेज दिया गया। हालत ठीक होने पर महिला ने अपने पति का नंबर बताया। सूचना पर पहुंचे परिजन महिला को लेकर घर गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।