girl make plan to killed her boyfriend with second lover in bhojpur दूसरे प्रेमी के चक्कर में पहले बॉयफ्रेंड का मर्डर, प्रेमिका ने ही रची खौफनाक साजिश, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsgirl make plan to killed her boyfriend with second lover in bhojpur

दूसरे प्रेमी के चक्कर में पहले बॉयफ्रेंड का मर्डर, प्रेमिका ने ही रची खौफनाक साजिश

एसपी ने बताया कि लड़की ने विकास कुमार को रास्ते से हटाने का षड़यंत्र रचा। इसके लिए उसने अपने नये प्रेमी चंदन कुमार से बात की और हत्या की प्लानिंग तय की गई। लड़की ने 28 अप्रैल को फोन कर इंद्रपुरा गांव के बधार में विकास को बुलाया। यहीं उसकी हत्या हुई।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान संवाददाता, आराThu, 8 May 2025 09:08 AM
share Share
Follow Us on
दूसरे प्रेमी के चक्कर में पहले बॉयफ्रेंड का मर्डर, प्रेमिका ने ही रची खौफनाक साजिश

बिहार में भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी स्नातक के छात्र सह वेल्डिंग दुकानदार की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। प्रेमिका के इशारे पर उसके नये प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर स्नातक के छात्र सह दुकानदार विकास कुमार की गोली मार हत्या कर दी थी। हत्या के इस मामले में गिरफ्तार गड़हनी थाना क्षेत्र के मदुरा गांव निवासी चंदन कुमार और जीतेंद्र कुमार से पूछताछ के बाद पुलिस ने यह खुलासा किया है। मंगलवार की देर शाम गड़हनी और जगदीशपुर थाना क्षेत्रों से दोनों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल देसी कट्टा, तीन मोबाइल और एक कारतूस भी बरामद किया गया है।

इनमें चंदन कुमार दुकानदार विकास कुमार की प्रेमिका का नया प्रेमी है। उसने अपने दोस्त जीतेंद्र कुमार सहित तीन लोगों के साथ विकास कुमार को गोली मारी थी। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात भी स्वीकार कर ली है। एएसपी परिचय कुमार ने बुधवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल की रात प्याज के खेत की रखवाली करने गये उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी सुभाष शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार की गोली मार हत्या कर दी गई थी। शव बुधवार की सुबह इंद्रपुरा बधार से बरामद किया गया था। उस मामले में सुभाष शर्मा के बयान पर नामजद केस किया गया था।

ये भी पढ़ें:बिहार में अब जलती-चुभती गर्मी, 7 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान; 5 दिनों का येलो अलर्ट

इसके बाद वैज्ञानिक और तकनीकी तरीके से अनुसंधान किया जा रहा था। चंदन कुमार और जीतेंद्र कुमार की संलिप्तता सामने आयी। इस आधार पर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव के नेतृत्व में टीम ने चंदन कुमार को मदुरा और जीतेंद्र कुमार को हरिगांव से गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर इंद्रपुरा बधार स्थित झाड़ी से हत्या में इस्तेमाल देसी कट्टा और गोली बरामद की गयी। विकास को बुलाने में इस्तेमाल मोबाइल भी बरामद किया गया है। घटना में कुछ अन्य लोगों की संलिप्तता भी सामने आ रही है। उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

प्रेमिका ने रची थी हत्या की साजिश

एएसपी ने बताया कि अब तक के अनुसंधान और गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि जैतपुरा गांव निवासी विकास कुमार और आयर थाना क्षेत्र के इचरी गांव की एक लड़की के बीच प्रेम प्रसंग था। बाद में वह लड़की मदुरा गांव निवासी चंदन कुमार के संपर्क में आ गई और दोनों में बातचीत होने लगी। दोनों में प्रेम हो गया। इधर, लड़की की चंदन के रिश्ते के भाई के साथ शादी तय हो गई। इसके बाद भी विकास कुमार उस लड़की को फोन कर रहा था। लड़की ने बात करने से मना किया, तो विकास उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद लड़की ने विकास कुमार को रास्ते से हटाने का षड़यंत्र रचा।

ये भी पढ़ें:बिहार में स्कूली छात्र से मारपीट के बाद कमरे में कुकर्म, 2 नाबालिगों पर इल्जाम

इसके लिए उसने अपने नये प्रेमी चंदन कुमार से बात की और हत्या की प्लानिंग तय की गई। इसके तहत लड़की ने 28 अप्रैल को फोन कर इंद्रपुरा गांव के बधार में बुलाया। वहां चंदन कुमार अपने दोस्त जीतेंद्र कुमार सहित तीन लोगों के साथ पहले से ही मौजूद था। एएसपी के अनुसार चंदन कुमार ने पूछताछ में बताया कि उसने ही विकास कुमार को गोली मारी थी। हत्या करने के बाद शव को कुछ दूर झाड़ी के पास फेंक दिया गया।

हथियार भी झाड़ी के पास फेंक दिया गया था। एएसपी के अनुसार हत्याकांड में जिसकी भी संलिप्तता सामने आयेगी, उसे जेल भेजा जाएगा। प्याज की रखवाली करने गये जैतपुर गांव निवासी स्नातक छात्र वेल्डिंग दुकानदार विकास कुमार की 28 अप्रैल की रात गोली मार हत्या कर दी गई थी। विकास पढ़ाई करने के साथ वेल्डिंग दुकान चलाता था।

ये भी पढ़ें:बार बालाओं के नाच में फायरिंग, बुजुर्ग की मौत और 2 बच्चे घायल; मर्डर का आरोप
ये भी पढ़ें:कोचिंग की जमीन के लिए बहा खून, चचेरे भाई ने ही मार दी गोली; मर्डर से सनसनी