Gorakhpur Municipal Corporation to Demolish Old Shops for New Multi-Complex and Mini Auditorium शास्त्री चौक पर बनेगा मल्टी कॉम्प्लेक्स और आडिटोरियम, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Municipal Corporation to Demolish Old Shops for New Multi-Complex and Mini Auditorium

शास्त्री चौक पर बनेगा मल्टी कॉम्प्लेक्स और आडिटोरियम

Gorakhpur News - गोरखपुर में नगर निगम की पुरानी दुकानों और अन्य भवनों का ध्वस्तीकरण होगा। 35 करोड़ रुपये की लागत से एक मल्टी कॉम्प्लेक्स और मिनी आडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा। प्रभावित दुकानदारों को नए कॉम्प्लेक्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 8 May 2025 09:07 AM
share Share
Follow Us on
शास्त्री चौक पर बनेगा मल्टी कॉम्प्लेक्स और आडिटोरियम

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता शास्त्री चौक पर नगर निगम की वर्षों पुरानी दुकानें, होटल और विद्युत वितरण निगम नगरीय के कार्यालय भवन का ध्वस्तीकरण होगा। उसके स्थान पर 35 करोड़ रुपये की लागत से मल्टी कॉम्प्लेक्स और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मिनी आडिटोरियम का निर्माण होगा। मल्टी कॉम्प्लेक्स में बनने वाली दुकानों के आवंटन में ध्वस्तीकरण से प्रभावित निगम के आवंटी दुकानदारों एवं होटल-लॉज संचालकों को प्राथमिकता मिलेगी। नगर निगम के नवीन भवन से शास्त्री चौक पर खुलने वाले प्रवेश द्वार लेकर मेडिकल स्टोर, ट्रांसपोर्ट, रेस्टोरेंट, होटल मयूर, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड कार्यालय, चंद्रलोक लॉज एवं होटल, दुकानें ध्वस्त हो जाएंगी। सिर्फ विद्युत सब स्टेशन का हिस्सा बचेगा।

इस ध्वस्तीकरण से प्रभावित 32 आवंटियों को नए बनने वाले मल्टीकॉम्प्लेक्स के आवंटन में प्राथमिकता दी जाएगी। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कार्यदायी संस्था सीएण्डडीएस की यूनिट 14 को कॉम्प्लेक्स में दुकानों की संख्या बढ़ाने और बैंक आफिस का प्रावधान करने का निर्देश भी दिया है। कॉम्प्लेक्स में बनेंगी 16 दुकानें और 10 ऑफिस सीएण्डडीएस के स्थानिक अभियंता ओम प्रकाश यादव के मुताबिक मल्टी कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में 28 कार पार्क हो सकेंगी। भूतल पर 16 दुकानें, प्रथम तल पर 10 आफिस स्पेस और द्वितीय तल पर 261 दर्शकों की क्षमता सुविधा सम्पन्न मिनी आडिटोरिम का निर्माण होगा। जल संरक्षण के लिए रेन वॉटर हार्वेस्टिंग का प्रावधान करते हुए 150 किलोलीटर क्षमता का भूमिगत टैंक बनेगा। मुख्य अभियंता संजय चौहान मुताबिक आडिटोरियम साउंड प्रूफ और वातानुकूलित होगा। दर्शकों के लिए यहां 261 चेयर लगेंगी। कोट निगम को आत्मनिर्भर बनाने की कड़ी में मल्टी कॉम्प्लेक्स और मिनी आडिटोरियम की व्यय वित्त समिति से स्वीकृति हो गई है। प्रभावित होने वाले निगम के आवंटी दुकानदारों को नए कॉम्प्लेक्स में प्राथमिकता पर दुकानें आवंटित होंगी। शासनादेश होने के बाद टेंडर और ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। गौरव सिंह सोगरवाल, नगर आयुक्त

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।