WhatsApp ने फिर कराई यूजर्स की मौज, स्टेटस अपडेट के लिए आया एक और जबर्दस्त फीचर whatsapp is rolling out a feature to create and share topics for status updates know details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp is rolling out a feature to create and share topics for status updates know details

WhatsApp ने फिर कराई यूजर्स की मौज, स्टेटस अपडेट के लिए आया एक और जबर्दस्त फीचर

वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक जबर्दस्त फीचर लाया है। यह नया फीचर स्टेटस अपडेट्स के लिए है। इस फीचर की मदद से यूजर स्टेटस अपडेट्स में टॉपिक्स को क्रिएट और शेयर कर सकते हैं। यह फीचर वॉट्सऐप फॉर iOS 25.14.77 में ऑफर किया जा रहा है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 03:08 PM
share Share
Follow Us on
WhatsApp ने फिर कराई यूजर्स की मौज, स्टेटस अपडेट के लिए आया एक और जबर्दस्त फीचर

वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक जबर्दस्त फीचर लाया है। यह नया फीचर स्टेटस अपडेट्स के लिए है। इस फीचर की मदद से यूजर स्टेटस अपडेट्स में टॉपिक्स को क्रिएट और शेयर कर सकते हैं। वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर वॉट्सऐप फॉर iOS 25.14.77 में ऑफर किया जा रहा है। यह अपडेट ऐपस्टोर पर लाइव हो गया है। WABetaInfo ने इस फीचर का स्क्रीनशॉट को भी X पर शेयर किया है।

सवाल, थीम या चैलेंज जैसे प्रॉम्प्ट के साथ कर सकते हैं स्टेटस अपडेट

शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप कॉन्टेंट को प्राइवेट्ली शेयर करने के लिए नए कॉन्टेंट स्टिकर को देख सकते हैं। यह नया स्टिकर यूजर्स को किसी सवाल, थीम या चैलेंज जैसे प्रॉम्प्ट के साथ स्टेटस अपडेट पोस्ट करने की सुविधा देता है। साथ ही यह दूसरों को उसी स्टिकर के साथ अपना खुद का स्टेटस बनाकर प्रतिक्रिया करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपने 'Add yours: your sunset photo' को पोस्ट किया है। स्टेटस अपडेट को देखने वाले कॉन्टैक्ट इस स्टिकर पर टैप करके अपने खुद के फेवरेट सनसेट फोटो को ऐड करके आपको रिप्लाइ कर सकते हैं। यह फीचर यूजर्स को काफी मजेदार लगने वाला है।

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से प्रोटेक्टेड है फीचर

यूजर्स को यह फीचर केवल स्टेटस अपडेट्स को शेयर करने के टाइम दिखेगा। इस फीचर के साथ कंपनी ने यूजर्स की प्राइवेसी का भी खास ख्याल रखा है। इस तरह के स्टेटस अपडेट चेन में किसी को यह पता नहीं चलेगा कि इसे असल में किसने शुरू किया है। इसी तरह इसमें यह भी पता नहीं चलेगा कि किन लोगों ने इस चेन में हिस्सा लिया है।

ये भी पढ़ें:32MP के सेल्फी कैमरा वाला मोटोरोला का नया फोन, मिल सकती है 6720mAh की बैटरी

यह पूरा सिस्टम एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से प्रोटेक्टेड है। इसका मतलब हुआ कि वॉट्सऐप भी इस स्टेटस चेन को शुरू करने और इसमें हिस्सा लेने वालों के बारे में नहीं जान सकता। बताते चलें कि कंपनी इस फीचर को अभी iOS का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करने वाले कुछ यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है। आने वाले हफ्तों में इसे सभी के लिए रिलीज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।