छात्रा से करता था गंदी हरकत, यौन उत्पीड़न के आरोप में बर्खास्त हुआ IIT रुड़की का प्रोफेसर
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की से पीएचडी कर रही एक छात्रा की यौन उत्पीड़न की शिकायत पर जांच के बाद बोर्ड ऑफ गवर्नेंस ने आरोपी प्रोफेसर को बर्खास्त कर दिया है। आईआईटी रुड़की की वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी सोनिया श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की से पीएचडी कर रही एक छात्रा की यौन उत्पीड़न की शिकायत पर जांच के बाद बोर्ड ऑफ गवर्नेंस ने आरोपी प्रोफेसर को बर्खास्त कर दिया है। आईआईटी रुड़की की वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी सोनिया श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है। सोनिया श्रीवास्तव ने बताया कि प्रबंधन अध्ययन विभाग के 60 वर्षीय वरिष्ठ प्रोफेसर जिल्लुर रहमान को बर्खास्त कर दिया गया है। वह मार्केटिंग मैनेजमेंट पढ़ाते थे। पीएचडी कर रही एक छात्रा ने बीती जनवरी माह में अधिकारियों के समक्ष प्रोफेसर जिल्लुर रहमान पर यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत पर आईआईटी प्रबंधन ने जांच बिठाई और आरोपी प्रोफेसर से उनका पक्ष भी जाना। बाद मामला बोर्ड ऑफ गवर्नेंस (बीओजी) में गया। जहां बीओजी ने हाल ही में अपनी बैठक में उनकी बर्खास्तगी को मंजूरी दे दी। आईआईटी के एक वरिष्ठ प्रोफेसर ने बताया कि संस्थान के इतिहास में यह पहला मामला है जिसमें किसी संकाय सदस्य को बर्खास्त किया गया है।
प्रो. रहमान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पीएचडी की है। वर्तमान में प्रो. रहमान के अंदर 15 छात्र एवं छात्राएं शोध कर रहे थे। इस मामले को आईआईटी प्रबंधन ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।