भारतीय संस्कृति अभिरुचि पाठ्यक्रम कार्यक्रम का शुभारंभ
Kushinagar News - कुशीनगर में राजकीय बौद्ध संग्रहालय द्वारा बुधवार को पांच दिवसीय भारतीय संस्कृति अभिरुचि पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. अग्ग महापंडित भदंत ज्ञानेश्वर ने दीप प्रज्ज्वलित किया। कार्यक्रम...

कुशीनगर। राजकीय बौद्ध संग्रहालय कुशीनगर की तरफ से बुधवार को वर्मी बुद्ध विहार सभागार में पांच दिवसीय भारतीय संस्कृति अभिरुचि पाठ्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अग्ग महापंडित भदंत ज्ञानेश्वर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। राजकीय बौद्ध संग्रहालय कुशीनगर के प्रभारी डॉ. यशवन्त सिंह राठौड़ ने भारतीय संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया गया। मुख्य वक्ता डॉ अवनीश तिवारी ने भारतीय संस्कृति के समृद्ध इतिहास और विविध पहलुओं के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी दी। यह पांच दिवसीय पाठ्यक्रम 10 मई तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन 11 मई को शाम 4:30 बजे होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।