पूर्वजों के नाम पर करा सकते हैं गांव का विकास
Kushinagar News - कुशीनगर के जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि मातृभूमि योजना के तहत देश या विदेश में रहने वाले लोग अपने गांव में विकास कार्यों के लिए 60% धन दान कर सकते हैं। शेष 40% राज्य सरकार द्वारा वहन किया...

कुशीनगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने जनपदवासियों को अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना के अंतर्गत देश अथवा विदेश में निवास करने वाला कोई व्यक्ति या संस्था अपने जनपद के किसी भी गांव में विकास कार्य कराने के इच्छुक हैं तो योजना की लागत का 60 प्रतिशत दान कर अपने गांव में कई तरह के जनोपयोगी कार्य करवा सकते हैं। योजना की लागत का शेष 40 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। शासनादेश के अन्तर्गत दानकर्ता के प्रस्तावानुसार निर्मित परियोजना पर पूर्वजों के नाम के शिलापट्ट या प्लेट लगाये जाने की भी व्यवस्था है। इस योजना का लाभ लेने के लिए दानकर्ताओं के आवेदन हेतु पोर्टल https://mbhumi.upprd.in विकसित किया गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य के सहयोग हेतु शासन द्वारा संचालित मातृभूमि योजना की सफल बनाने हेतु उक्त पोर्टल पर अधिक से अधिक आवेदन कर अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।