गाड़ीपड़ाव में 50 दुकानों का सत्यापन किया
नैनीताल नगर पालिका ने मल्लीताल गाड़ीपड़ाव क्षेत्र में दुकानों का सर्वे किया। अधिकतर दुकानें आवंटियों द्वारा संचालित पाई गईं, जबकि कई ने अपनी दुकानें बाहरी लोगों को किराए पर दी थीं। टैक्स कलेक्टर ने...

नैनीताल, संवाददाता। नगर पालिका की टीम ने बुधवार को मल्लीताल गाड़ीपड़ाव क्षेत्र में दुकानों का सर्वे किया। इस दौरान अधिकांश दुकानें आवंटियों द्वारा संचालन किया जाना पाया गया। पालिका को शिकायत मिली थी कि कई आवंटियों ने अपनी दुकानें बाहरी लोगों को किराए पर दी हुई हैं। टैक्स कलेक्टर मोहन सिंह चिलवाल ने बताया कि गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में 295 दुकानें आवंटित की गई हैं। इनमें से बुधवार को करीब 50 दुकानों का सत्यापन किया गया। ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि नैनीताल में करीब 500 दुकानों का सर्वे किया जाना है। बताया कि अपनी दुकानों को अन्य व्यक्तियों को किराए देने वाले आवंटियों पर कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।