Operation Sindoor They will now get peace said father who lost son Adil in pahalgam terror attack बदला पूरा हुआ, आज मिलेगी शांति; ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पहलगाम में बेटे आदिल को खोने वाले पिता, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsOperation Sindoor They will now get peace said father who lost son Adil in pahalgam terror attack

बदला पूरा हुआ, आज मिलेगी शांति; ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पहलगाम में बेटे आदिल को खोने वाले पिता

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में स्थित बैसरन घाटी में जब आतंकियों ने हमला किया तब आदिल वहीं मौजूद थे। आदिल पर्यटकों को घोड़े पर बैठाकर घाटी की सैर कराने का काम कर परिवार का पेट पालते थे।

Jagriti Kumari भाषा, अनंतनागWed, 7 May 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
बदला पूरा हुआ, आज मिलेगी शांति; ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पहलगाम में बेटे आदिल को खोने वाले पिता

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान पर्यटकों की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवाने वाले सैयद आदिल हुसैन शाह के पिता ने बुधवार को कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर सैन्य कार्रवाई कर उनके बेटे की हत्या का बदला ले लिया है। आदिल शाह के परिवार ने जवाबी कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सशस्त्र बलों के प्रति आभार भी व्यक्त किया है। बता दें कि आदिल पहलगाम के बैसरन में पर्यटकों को घुमाने का काम करते थे।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद आदिल शाह के पिता सैयद हैदर शाह ने कहा, “मैं आज बहुत खुश हूं कि सेना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 लोगों की मौत का बदला लिया है। मुझे खुशी है कि हमले में मारे गये लोगों की आत्मा को आज शांति मिलेगी।” इससे पहले आदिल के परिवार ने सरकार से न्याय की गुहार लगाई थी। बेटे को खोने के बाद आदिल के पिता ने कहा था कि जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है उन्हें सजा मिलनी ही चाहिए।

वहीं शाह के भाई सैयद नौशाद ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने उनको और सभी 25 परिवारों को न्याय दिलाया है। नौशाद ने कहा, “अब, मेरे भाई और 25 अन्य निर्दोष लोगों की आत्मा को शांति मिलेगी। जब मुझे आज सुबह पता चला कि पीएम मोदी ने उन मौतों का बदला लिया है, तो मुझे खुशी हुई। हमें अब न्याय मिला है और हम बहुत खुश हैं।”

ये भी पढ़ें:6 आतंकी हमलों का भारत ने एक साथ लिया बदला, ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार ने क्या बताया
ये भी पढ़ें:पति की मौत का बदला ले लिया, धन्यवाद PM मोदी; पहलगाम में मारे गए शुभम की पत्नी
ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर; पहलगाम का बदला लेने को भारत ने क्यों चुना यह नाम

बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए हैं। इनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना भी शामिल है। ऑपरेशन सिंदूर में कम से कम 90 आतंकियों के मारे जाने की खबर भी है।