Ranchi Need-Based Assistant Professors Demand Timely Salaries and Regularization नीड बेस सहायक प्राध्यापकों को मिले सम्मानजनक वेतन, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi Need-Based Assistant Professors Demand Timely Salaries and Regularization

नीड बेस सहायक प्राध्यापकों को मिले सम्मानजनक वेतन

रांची में नीड बेस सहायक प्राध्यापक संघ के सदस्यों ने वेतन में देरी और नियमितीकरण की मांग की। शिक्षकों ने कहा कि इससे उनके परिवार और बच्चों की शिक्षा पर असर पड़ रहा है। उन्होंने उच्च तकनीकी शिक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 7 May 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
नीड बेस सहायक प्राध्यापकों को मिले सम्मानजनक वेतन

रांची, वरीय संवाददाता। आरयू के नीड सहायक प्राध्यापक संघ के सदस्यों के बीच बुधवार को विचार विमर्श हुआ। चर्चा हुई कि नीड बेस सहायक प्राध्यापकों को समय पर वेतन नहीं मिल पाता है, जिससे पारिवारिक घर परिवार के साथ बच्चों की शिक्षा पर असर पड़ता है। शिक्षकों ने एक स्वर में सम्मानजनक वेतन के साथ नियमितीकरण की मांग दोहराई। कहा कि पूर्व में उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री से मिलकर अपनी व्यथा बताई थी, लेकिन अभी तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कहा कि राज्य अधीनस्थ विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर विभाग तथा समस्त अंगीभूत महाविद्यालयों में वर्ष 2017-18 से स्वीकृत रिक्त पदों पर लगभग 700 नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत हैं।

कुल 4317 स्वीकृत पद हैं, जिनमें से 2808 पद रिक्त हैं। इन रिक्त पदों को भरने के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कुल 2404 पदों की अधियाचना झारखंड लोक सेवा आयोग को प्रेषित की गई है। हम सभी यही चाहते हैं कि इसी विज्ञापन में हम सब नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर'का समायोजन/नियमितीकरण किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।