Shooting Incident in Delhi After Argument Between Friends कहासुनी के बाद दोस्त के घर पर गोली चलाई, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsShooting Incident in Delhi After Argument Between Friends

कहासुनी के बाद दोस्त के घर पर गोली चलाई

नई दिल्ली में ज्योति नगर इलाके में दो दोस्तों के बीच बहस के बाद एक युवक के घर पर गोली चलाई गई। पीड़ित अमित कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई है। आरोपी जीशान ने पहले थप्पड़ मारा और फिर गोली चलाई। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
कहासुनी के बाद दोस्त के घर पर गोली चलाई

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। यमुनापार के ज्योति नगर इलाके में सोमवार देर रात दो दोस्तों के बीच कहासुनी के बाद घर के बाहर गोली चलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीम घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान का प्रयास कर रही है। कर्दमपुरी इलाके में रहने वाले पीड़ित अमित कुमार ने बताया कि सोमवार देर रात वह अपने दोस्त साहिल से मिलने गया था। साहिल के साथ वेलकम इलाके निवासी जीशान भी था। इस दौरान साहिल और अमित की किसी बात को लेकर बहस हो गई, इस बीच जीशान ने अमित को थप्पड़ मार दिया।

लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया था, लेकिन रात 12 बजे के बाद आरोपी जीशान ने अमित के घर पर गोली चला दी। इसके बाद अमित को धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।