24 missiles were fired no time was given to recover the story of those 25 minutes Pakistani terrorists reached hail दागी 24 मिसाइलें, संभलने तक का नहीं दिया वक्त, कहानी उस 25 मिनट की, जिसमें पाक के आतंकी पहुंच गए जहन्नुम, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia News24 missiles were fired no time was given to recover the story of those 25 minutes Pakistani terrorists reached hail

दागी 24 मिसाइलें, संभलने तक का नहीं दिया वक्त, कहानी उस 25 मिनट की, जिसमें पाक के आतंकी पहुंच गए जहन्नुम

भारतीय सेना ने जिन 9 जगहों पर हमला किया, उनमें 4 पाकिस्तानी इलाके में और 5 पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में थे। इस हमले में सेना ने जैश के ठिकानों को टारगेट किया।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
दागी 24 मिसाइलें, संभलने तक का नहीं दिया वक्त, कहानी उस 25 मिनट की, जिसमें पाक के आतंकी पहुंच गए जहन्नुम

मंगलवार की रात 1 बजकर 5 मिनट पर शुरू हुआ 'ऑपरेशन सिंदूर' महज 25 मिनट में ऐसा कहर बनकर टूटा कि पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकवादी ठिकाने खाक हो गए। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इस जबरदस्त एयरस्ट्राइक में कम से कम 70 आतंकियों की मौत हुई है। भारत ने स्कैल्प और हैमर जैसे आधुनिक मिसाइलों का इस्तेमाल करते हुए 24 हमलों में बहावलपुर, मुरिदके, सियालकोट और कोटली जैसे ठिकानों को निशाना बनाया, जो जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों के गढ़ माने जाते हैं।

खुफिया सूत्र बताते हैं कि जिन 9 जगहों पर हमला हुआ, उनमें 4 पाकिस्तानी इलाके में और 5 पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में थे। इनमें मुझफ्फराबाद, गुलपुर, बाग, भिंबर और चक अमरू शामिल हैं। बहावलपुर के पास एनएच-5 के किनारे फैले लगभग 15 एकड़ के इलाके में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय मौजूद था, जिसे इस हमले में पूरी तरह तबाह कर दिया गया।

हालांकि भारत सरकार या सेना की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन पाकिस्तान ने इस हमले में 26 मौतों की पुष्टि की है, जिनमें 2 बच्चे, 7 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं। ISPR के प्रमुख जनरल अहमद शरीफ ने दावा किया है कि भारत का कोई फाइटर जेट पाकिस्तानी एयरस्पेस में दाखिल नहीं हुआ।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस ऑपरेशन में जैश के मुखिया मौलाना मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य भी मारे गए हैं। मुरिदके, जो लश्कर का अड्डा है और जहां मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद रहता था, वहां भी हमला किया गया। 'ऑपरेशन सिंदूर' ने आतंक के ठिकानों को निशाना बनाकर एक बार फिर दिखा दिया कि भारत आतंकवाद पर चुप नहीं बैठने वाला, अब जवाब सीधे और सटीक होता है।