आरपीएफ व जीआरपी ने किया संयुक्त फ्लैग मार्च
डेहरी, एक संवाददाता।त्र में मार्च किया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम ने बताया कि सभी को असमान्य परिस्थिति व संदिग्ध व्यक्ति की सूचना रेलवे

डेहरी, एक संवाददाता। भारतीय सेना द्वारा मंगलवार रात पाकिस्तान पर किये गये एयर स्ट्राइक लेकर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर यात्रियों, रेल कर्मियों व उनके परिजनों में सुरक्षा की भावना बढ़ाने को लेकर रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेल थाना द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्मों, प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया, वाहन पड़ावों के साथ ही आवासीय रेल क्षेत्र में मार्च किया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम ने बताया कि सभी को असमान्य परिस्थिति व संदिग्ध व्यक्ति की सूचना रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 या अन्य माध्यमों से देते हुए रेल में निर्भिक होकर यात्रा करने का संदेश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।