आतंकियों और विपक्ष को मिला करारा जवाब : संतोष
हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। उन्होंने आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को गर्व...

हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि आज देश के 140 करोड़ लोगों को गर्व का अहसास हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी ने जो कहा, उसे कर दिखाया। इससे पहलगाम घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों के साथ सवाल पूछने वाले देश के विपक्षी नेताओं को भी करारा जवाब मिल गया है। उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ ही भारतीय सेना के शौर्य को सैल्यूट करने का दिन है। धैर्य के साथ लिए गए प्रतिशोध से देशवासियों को सुकून मिला है। उन्होंने कहा कि भारत ने आतंकियों के पनाहगाह और ट्रेनिंग सेंटर को तबाह कर पूरी दुनिया को यह संदेश दिया है कि आतंक के खिलाफ उसकी जीरो टॉलरेंस की नीति आगे भी जारी रहेगी।
संदेश यह भी है कि अगर हमें छेड़ोगे, तो हम छोड़ेंगे नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।