लखनऊ के विकास को 500 करोड़ के प्रोजेक्टों को मंजूरी, मल्टीपरपज कॉम्प्लेक्स व लाइब्रेरी बनेगी
Lucknow News - अवस्थापना निधि, 15वां वित्त आयोग और स्मार्ट सिटी योजनाओं के तहत 500 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की मिली मंजूरी, मेयर की अध्यक्षता में हुई बैठक मे

शहर के विकास पर नगर निगम 500 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इस रकम से शहर में सड़कों का निर्माण होगा और प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस उपाय किए जाएंगे। अकबर नगर की खाली करायी गई जमीन पर मल्टीपरपज हाल और लाइब्रेरी के साथ ही स्पोटर्स काम्प्लेक्स भी बनेगा। महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में बुधवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में हुई बैठक में विकास की तमाम योजनाओं को मंजूरी दी गई। नगर निगम अवस्थापना और 15 वें वित्त आयोग की रकम से शहर में विकास कार्य कराएगा। वायु गुणवत्ता सुधार के लिए मिलेंगे आधुनिक संसाधन 15वें वित्त आयोग के तहत वायु गुणवत्ता सुधार के लिए नगर निगम को 64.50 करोड़ रुपये मिले हैं।
इस राशि से शहर की सड़कों की मरम्मत और इंटरलॉकिंग के कार्यों पर 35.45 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वायु प्रदूषण कम करने के लिए एन्टी स्मॉग गन और सीएण्डडी वेस्ट कलेक्शन सेंटर निर्माण पर करीब 7 करोड़ खर्च होगा। चौराहों के सुंदरीकरण पर एक करोड़ और पार्कों के सौंदर्यीकरण और नगर वन के विकास के लिए 11.05 करोड़ रुपये खर्च होंगे। साथ ही अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि की निगरानी के लिए 9 करोड़ रुपये में ग्रीन-फेंसिंग तकनीक अपनाई जाएगी। इसके लिए जमीनों के चारों तरफ बड़े बड़े पेड़ लगाए जाएंगे। ----------------------- 173 करोड़ की 25 परियोजनाओं से कचरा प्रबंधन में आएगा सुधार ठोस अपशिष्ट प्रबंधन मद में मिले 173 करोड़ रुपये से शिवरी स्थित प्लांट पर फ्रेश वेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था होगी। इसके अलावा ट्रांसफर स्टेशनों का निर्माण, पेयजल आपूर्ति की योजनाएं, और कूड़ा निस्तारण के लिए मशीनों की खरीद जैसी कुल 25 कार्यों को मंजूरी दी गई है। समिति ने इन सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्वक और समयबद्ध तरीके से पूरा कराने का निर्णय लिया। --------------------------- 160 करोड़ की अवस्थापना निधि से होंगे शहर के बुनियादी ढांचे के काम शासन से प्राप्त 160 करोड़ रुपये की अवस्थापना निधि से शहर की झीलों की सफाई (कठौता व भरवारा), सड़कों और नालियों की मरम्मत, जल निकासी हेतु नाला निर्माण, चौराहों का सौंदर्यीकरण, कल्याण मंडप, स्ट्रीट लाइट्स, बाढ़ पंपिंग स्टेशन, वेंडिंग जोन और फ्लाईओवरों के नीचे खेल की सुविधाओं के विकास जैसे 17 काम कराए जाएंगे। ---------------------- सीएम ग्रिड योजना के तहत जुड़ेंगे नए मार्ग सीएम ग्रिड योजना के तीसरे चरण में जिन मार्गों का चयन होना है, उनके लिए निर्देश दिए गए कि वे पूर्ववर्ती चरणों के मार्गों से जुड़े हों। इन प्रस्तावित मार्गों का फिर से सर्वे किया जाएगा और रिपोर्ट समय-समय पर प्रस्तुत की जाएगी। ---------------------- मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना में शहर को मिलेगा नया स्वरूप मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत 103.50 करोड़ रुपये के कार्यों के प्रस्ताव शासन को भेजे जाएंगे। इन कार्यों में अयोध्या रोड पर मल्टीपरपज कॉम्प्लेक्स, शहर के चौराहों का पुनर्विकास, ट्रैफिक सुधार, जोनल ऑफिस जोन-7 का निर्माण, शहरी वन का विकास, शिशु गृह का निर्माण, स्मार्ट पार्किंग और बहुउद्देश्यीय खेल स्टेडियम का निर्माण भी किया जाएगा। ------------------------------ जलभराव से निपटने की तैयारी, नालों की सफाई पर जोर मुख्य अभियंताओं और सभी जोनल अधिकारियों को 26 जून तक शहर के सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर बारिश में जलभराव की स्थिति बनी तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। साथ ही सभी बाढ़ पंपिंग स्टेशनों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वे पूरी तरह से क्रियाशील हों। मेयर सुषमा खर्कवाल व नगर आयुक्त गौरव कुमार ने इस सम्बंध में आदेश जारी किए हैं। ------------------------ 28 नए नलकूप लगाए जाएंगे, 46 की होगी रिबोरिंग शहर की पेयजल की समस्या का भी निदान होगा। इसके लिए भी 15वें वित्त व अवस्थापना से बड़ी रकम खर्च की जाएगी। शहर के विभिन्न इलाकों में पेयजल की समस्या दूर कराने के लिए 28 नए नलकूप लगाए जाएंगे। जबकि 46 खराब हो चुके नलकूपों की रिबोरिंग भी करायी जाएगी। इसके लिए भी बजट स्वीकृत हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।