'मैं उनके लिए रोया', बाबिल के इमोशनल वीडियो पर क्या बोले प्रतीक?
इरफान खान के बेटे बाबिल खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में बाबिल खान बुरी तरह रोते नजर आ रहे थे। अब इस वीडियो को लेकर एक्टर प्रतीक स्मिता पाटिल ने बात की है।

दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान का पीछले हफ्ते सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडयो में बाबिल खान ने बॉलीवुड के कुछ सितारे जैसे अनन्या पांडे, राघव जुयाल और सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम लिया था। साथ ही इस वीडियो में बाबिल खान ने बॉलीवुड के सबसे फेक इंडस्ट्री बताया था। बाबिल खान के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए थे। अब इस वीडियो पर बॉलीवुड एक्टर प्रतीक स्मिता पाटिल ने बात की है। उन्होंने कहा कि वो समझ सकते हैं कि बाबिल किस चीज से गुजर रहे हैं।
बाबिल खान के बारे में क्या बोले प्रतीक
बॉलीवुड बबल के साथ खास बातचीत में प्रतीक ने कहा, “इरफान खान का निधन उनके जीवन की बहुत महत्वपूर्ण उम्र में हुआ। वह किशोर थे। मेरी कुछ दोस्तों से इस बारे में बहस भी हुई, जो भी हो, अगर वो खुद को चोट पहुंचा रहे हैं तो गलत है। लेकिन आपको इस नजरिए से भी देखना होगा कि उन्होंने (बाबिल खान) क्या-क्या झेला है। मैं इसे और किसी से ज्यादा समझता हूं। उनके पिता इंडस्ट्री में किसी भी व्यक्ति से कहीं ज्यादा सफल थे और वह क्या अभिनेता थे, क्या अभिनेता। इसलिए मैं…मेरा दिल उनके (बाबिल खान) लिए दुखी है।”
इरफान के बारे में क्या बोले बाबिल?
प्रतीक ने आगे बताया, "मैं कल उनके लिए रो रहा था। मैं ऐसा था कि मुझे पता है कि आप क्या महसूस कर रहे हैं। मैं बच्चा था, मैं एक ऐसे लीजेंड का बच्चा था जो मेरे लिए कभी अस्तित्व में ही नहीं थे। अगर आप एक प्रसिद्ध माता-पिता के घर पैदा हुए हैं, तो यह निश्चित रूप से आसान नहीं है। मुझे बाबिल के लिए बुरा लग रहा है। मैं उनके अच्छे की कामना करता हूं। मुझे पता है कि उनके पिता उनको देख रहे हैं, मुझे पता हो वो ऐसा कर रहे हैं।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।