करण जौहर ने कहा 20 घंटे काम करता है शाहरुख खान का बेटा आर्यन, सुहाना को बताया अपनी बेटी
करण जौहर ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख खान के दोनों बच्चे सुहाना और आर्यन खान के आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बात की। फिल्ममेकर ने बताया कि कैसे एक्टर के दोनों बच्चे अपने काम से धमाका करने वाले हैं।

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की तरह अब उनके दोनों बच्चे सुहाना खान और आर्यन खान भी फिल्मी दुनिया में अपने कदम जमाने के लिए तैयार हैं। जहां सुहाना ने साल 2023 में जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से डेब्यू किया था, वहीं अब वह अपने पिता शाहरुख के साथ अगली फिल्म किंग में नजर आएंगी। वहीं आर्यन खान जल्द ही नेटफ्लिक्स शो The Ba**ds of Bollywood के साथ बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। अब फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में इन स्टारकिड्स की तारीफ की है।
टैलेंटेड हैं सुहाना
हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट पर करण जौहर ने इन दोनों स्टारकिड्स की खूब तारीफ की। सुहाना की एक्टिंग और फिल्म किंग को लेकर करण ने कहा, “जब लोग उन्हें अपने पिता के साथ फिल्म किंग में देखेंगे, तो उन्हें अहसास होगा कि सुहाना में जबरदस्त टैलेंट है। वह एक मजबूत और शानदार आर्टिस्ट हैं। मैं ये इसलिए नहीं कह रहा क्योंकि वह मेरे लिए बेटी जैसी हैं, बल्कि इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मुझे उन पर पूरा भरोसा है।”
20 घंटे काम करते हैं आर्यन खान
आर्यन को लेकर करण ने कहा कि वह उनके डायरेक्टोरियल डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। करण ने कहा, “मैं शो के बारे में ज्यादा नहीं कहूंगा क्योंकि आर्यन नाराज हो सकता है, लेकिन इतना जरूर कहूंगा watch out! अगर एक किंग है, तो एक प्रिंस भी जरूर होगा। मैंने शो देखा है, और कह सकता हूं कि उसमें एक अलग तरह की डायरेक्टोरियल आवाज है।” करण ने आगे यह भी कहा कि आर्यन खान लोगों की उम्मीदों से बिल्कुल अलग हैं। “वो बहुत मेहनती हैं, दिन में 20 घंटे काम करते हैं। वो एक बेहद अलग और रेयर पर्सनालिटी हैं।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।