भारतीय सेना पर हम सबों को गर्व होना चाहिए, हमारी एकता ही हम सबों की पहचान: बेबी महतो
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में ऑपरेशन सिंदूर किया। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्र सचिव बेबी महतो ने इसे गर्व का विषय बताया। उन्होंने देशवासियों से...
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्र सचिव बेबी महतो ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हम सभी भारतवासियों के लिए गर्व की बात है। जब-जब मुसीबत में यहां के आम जनता फसा है, तब तक भारतीय सैनिक ने बखूबी से अपना काम किया है। भारतीय सेना पर हम सबों को गर्व होना चाहिए। सबों को एक जुट होकर समर्थन करने की जरूरत है। बीती रात को 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई है।
इससे साफ जाहिर हो रहा है कि अब आतंकवादी को पूरी तरह से सफाई करने की रणनीति बन गई है। हर पार्टी के लोगों को अब एकजुट होकर देश के लिए साथ खड़े होने की जरूरत है। देश है तब हम सब हैं देश वासियों को एक होना है, हमारी एकता ही हम सबों की पहचान है। कारगिल युद्ध में जिस तरह से मुंह तोड़ जवाब दिया गया था अब समय आ गया है इसे दोहराने की जरूरत है। आम जनता से अपील है कि आगे आकर सैनिक का मनोबल बढ़ाये, सभी सैनिकों को सम्मान करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।