Jhanak Update: झनक की बदल जाएगी पूरी कहानी, शो को अलविदा कहेंगे कृषाल और हिबा?
स्टार प्लस का सीरियल झनक अब पांच साल के लीप पर है। हालांकि, खबर है कि आनेवाले दिनों में झनक में 20 साल का लीप देखने को मिल सकता है। सीरियल के मेन स्टार कृषाल आहूजा और हिबा नवाब शो को अलविदा कह सकते हैं। ?

स्टार प्लस का सीरियल झनक जब शुरू हुआ था तब टीआरपी चार्ट के टॉप पर रहता था। हालांकि, इस वक्त शो की टीआरपी अच्छी नहीं आ रही है। शो में कई बदलाव किए जा रहे हैं। अब खबर है कि शो में 20 साल का एक बड़ा लीप देखने को मिल सकता है। वहीं, शो में लीप आने के बाद हिबा नवाब (झनक का किरदार) और अनिरुद्ध का किरदार निभा रहे कृषाल आहूजा शो को अलविदा कह सकते हैं।
शो में आएगा 20 साल का लीप?
टेली एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, शो में 20 साल का लीप आ सकता है। माना जा रहा है कि लीप के बाद शो की पूरी स्टोरीलाइन बदल सकती है। शो में 20 साल के लीप के बाद कृषाल आहूजा और हिबा नवाब शो को अलविदा कह सकते हैं।
शो को अलविदा कहेंगे अनिरुद्ध और झनक?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो की नई स्टोरीलाइन के लिए शाइनी दोषी को अप्रोच किया गया था। वो हिबा नवाब की जगह लेने वाली थीं, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है। शो में गौरव शर्मा की एंट्री हो चुकी है। गौरव पराशर का किरदार निभा रहे हैं।
शो की करेंट स्टोरीलाइन की बात करें तो शो में अभी पांच साल का लीप आया है। अनिरुद्ध और झनक दोनों अलग हो गए हैं। झनक एक गांव में अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर चुकी है। वहीं, अनिरुद्ध अभी अर्शी के साथ फंसा हुआ है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या शो में आया लीप झनक को टीआरपी लिस्ट में वापस उसकी जगह दिलवा पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।