दीपिका पादुकोण बार-बार देख सकती हैं अनिल कपूर की ये फिल्म, बताया था ऑलटाइम फेवरिट
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में अपनी ऑल टाइम फेवरिट फिल्म के नाम का खुलासा किया था। ये एक ऐसी फिल्म है जो सिर्फ दीपिका ही नहीं बल्कि 80 और 90 दशक में जन्में लोगों की फेवरेट होगी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण थिएटर से ज्यादा हिंदी सिनेमा की दीवानी हैं। वो अपने फ्री टाइम में सिर्फ खाना और फिल्में या सीरीज देखना पसंद करती हैं। क्या आप जानते हैं पद्मावत, राम लीला, कॉकटेल जैसी शानदार फिल्में देने वाली दीपिका खुद किस फिल्म की दीवानी हैं? एक्ट्रेस की ऑल टाइम फेवरिट, ये एक ऐसी फिल्म है जिसके बिना 80 और 90 के दशक में पैदा हुए लोगों का बचपन अधूरा है। एक्ट्रेस ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में अपनी फेवरेट फिल्म, फ्री टाइम के बारे में बात की थी।
दीपिका पादुकोण की फेवरिट फिल्म
दीपिका पादुकोण ने करीब 6 साल पहले न्यूयॉर्क जाकर वोग मैगज़ीन को एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस से जब उनकी ऑल टाइम फेवरिट फिल्म के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर फिल्म मिस्टर इंडिया का नाम लिया। उनके लिए ये एक ऐसी फिल्म है जिसे वो कभी भी और कहीं भी बार-बार देख सकती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि उनकी फिल्म कॉकटेल ने उनपर गहरी छाप छोड़ी और बदलने में मदद की। साथ ही फिल्म पद्मावत उनके लिए काफी चैलेंजिंग थी। पद्मावती का किरदार निभाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की। अपने इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि वो अपने फ्री समय में फिल्में या वेब सीरीज देखना और सिर्फ खाना पसंद करती हैं।
जल्द शुरू करेंगी किंग की शूटिंग
बता दें, दीपिका इन दिनों फिल्मों से दूर बेटी दुआ की परवरिश में बिजी हैं। मां बनने के बाद से एक्ट्रेस ने एक लंबा मैटरनिटी ब्रेक लिया हुआ है। हाल में उन्हें एकाध इवेंट में देखा गया था। लेकिन अधिकतर समय वो बेटी की देखरेख में दे रही हैं। मैटरनिटी ब्रेक में दीपिका खुद को भी समय दे पा रही हैं। लेकिन ये ब्रेक जल्द खत्म होने की भी खबर है। रिपोर्ट की मानें तो दीपिका, शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म किंग में काम कर रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग इस महीने से शुरू होने की उम्मीद है। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास कल्कि का दूसरा पार्ट भी है जिसकी शूटिंग इस साल शुरू हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।