shahrukh khan wore 21 crore watch for met gala 2025 read मेट गाला में छाप छोड़ने के लिए शाहरुख खान ने पहनी थी 21 करोड़ की घड़ी, एक्सेसरीज भी थी महंगी, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडshahrukh khan wore 21 crore watch for met gala 2025 read

मेट गाला में छाप छोड़ने के लिए शाहरुख खान ने पहनी थी 21 करोड़ की घड़ी, एक्सेसरीज भी थी महंगी

मेट गाला 2025 में डेब्यू करने वाले शाहरुख खान का लुक चर्चा में बना हुआ है। रिपोर्ट की मानें तो एक्टर ने अपना मेट गाला लुक पूरा करने के लिए ओ घड़ी पहनी थी उसकी कीमत 21 करोड़ है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 02:47 PM
share Share
Follow Us on
मेट गाला में छाप छोड़ने के लिए शाहरुख खान ने पहनी थी 21 करोड़ की घड़ी, एक्सेसरीज भी थी महंगी

मेट गाला 2025 में शाहरुख खान की ग्रैंड एंट्री ने उनके फैंस को खुश कर दिया। एक्टर सब्यसाची के डिजाइन किए हुए ब्लैक आउटफिट और महंगी एक्सेसरीज में नजर आए थे। शाहरुख खान के चार्म के आगे सब फीके नजर आए। एक्टर ने काले रंग का तस्मानियाई सुपरफाइन ऊन से बना फर्श तक लंबा कोट पहना था, जिस पर जापानी सींग के मोनोग्राम वाले बटन लगे थे। कोट हाथ से बनाया गया था, सिंगल-ब्रेस्टेड था, जिसमें चोटीदार कॉलर और चौड़े लैपल्स थे। शाहरख खान ने इसे क्रेप डी चाइन सिल्क शर्ट और सुपरफाइन ऊनी ट्राउजर के साथ पहना था। प्लीटेड सैटिन कमरबंद ने उनके लुक को पूरा किया।

21 करोड़ की घड़ी

इस लुक को सब्यसाची ने एक्टर की पर्सनालिटी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया था जो पसंद किया गया। लेकिन क्या आप जानते हैं इस लुक को पूरा करने के लिए एक्टर ने हाथ में जो घड़ी पहनी थी उसकी कीमत होश उड़ाने वाली है। किंग खान ने अल्ट्रा-रेयर, अल्ट्रा-लक्ज़री, पैटेक फिलिप ग्रैंड कॉम्प्लिकेशन्स 6300G, जिसकी कीमत कथित तौर पर 2।5 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 21 करोड़ रुपए है।

ऐसे तैयार हुआ मेट गाला लुक

घड़ी के अलावा एक्टर की एक्सेसरीज ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उनके लुक में एक लेयर्ड कस्टम स्टैक था, जिसे 18k सोने किया गया है। इसलिए शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है। उनका मेट गाला लुक पसंद किया गया है।

फ्यूचर फप्रोजेक्ट

वर्क फ्रंट की बात करें तो मेट गाला से लौटते ही एक्टर बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म किंग की शूटिंग में बिजी होने वाले हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन और बॉबी देओल के भी होने की खबर है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अरशद वारसी भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।