के एल राहुल और हार्दिक पांड्या को लेकर डर गए थे करण जौहर, डायरेक्टर बोले- वे दोनों और भी...
करण जौहर के शो कॉफी विद करण में एक बार हार्दिक पांड्या और के एल राहुल बतौर गेस्ट आए थे। शो में दोनों ने कुछ ऐसे स्टेटमेंट्स दिए थे जिसके बाद ना सिर्फ शो बल्कि दोनों क्रिकेटर्स को भी ट्रोल किया था।

करण जौहर का शो कॉफी विद करण हमेशा काफी सुर्खियों में रहता है। इस शो में सेलेब्स गेस्ट बनकर आते हैं और पर्सनल लाइफ के ऐसे खुलासे करते हैं जिन पर कई बार बवाल भी हो जाते हैं। ऐसे ही एक एपिसोड था जिसमें करण के शो में हार्दिक पांड्या और के एल राहुल आए थे और इस दौरान हार्दिक के स्टेटमेंट से ऐसा विवाद हुआ था कि उस एपिसोड को हटाना पड़ा था। अब करण ने उस विवाद पर सालों बाद बात की और बताया कि वह उस समय सच में घबरा गए थे।
क्यों डरे हुए थे करण जौहर
करण ने राज शमानी के पॉडकास्ट में कहा कि वह सच में के एल राहुल और पांड्या से डर रहे थे। उन्होंने कहा, सबसे ज्यादा मुझे जो खराब लगा कि ये सब हार्दिक और राहुल के साथ हुआ। मैं काफी घबरा गया था। मैं नहीं चाहता था कि किसी का कोई नुकसान हो। लेकिन भगवान की कृपा से वे दोनों सही हैं। मेरा कोई भी शो हमारे देश के हीरो को कमजोर नहीं कर सकता। मैं इस बात को लेकर बहुत परेशान था और डरा हुआ था, लेकिन वे दोनों और भी मजबूत होकर उभरे। मैं वास्तव में आभारी हूं।
करण ने यह भी कहा था कि वह क्रिकेट के फैन नहीं रहे हैं, लेकिन इन क्रिकेटर्स को फॉलो करते हुए वह मैच देखते थे।
राहुल ने क्या था विवाद को लेकर
बता दें कि इससे पहले 2024 में इस कॉन्ट्रोवर्सी पर के एल राहुल ने कहा था कि वह उस एपिसोड के बाद काफी ट्रोल हुए थे। उन्होंने कहा था कि जब वह 20 की उम्र में थे तब उन्हें ट्रोल से फर्क नहीं पड़ता था, लेकिन इस एपिसोड के बाद उन्हें गंभीर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
बता दें कि कॉफी विद करण के शो की शुरुआत साल 2004 में हुई थी और अब तक इस शो के 8 सीजन आ चुके हैं।