Karan Johar Reveals Being Scared For KL Rahul Hardik Pandya After Koffee With Karan Controversy के एल राहुल और हार्दिक पांड्या को लेकर डर गए थे करण जौहर, डायरेक्टर बोले- वे दोनों और भी..., Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Karan Johar Reveals Being Scared For KL Rahul Hardik Pandya After Koffee With Karan Controversy

के एल राहुल और हार्दिक पांड्या को लेकर डर गए थे करण जौहर, डायरेक्टर बोले- वे दोनों और भी...

करण जौहर के शो कॉफी विद करण में एक बार हार्दिक पांड्या और के एल राहुल बतौर गेस्ट आए थे। शो में दोनों ने कुछ ऐसे स्टेटमेंट्स दिए थे जिसके बाद ना सिर्फ शो बल्कि दोनों क्रिकेटर्स को भी ट्रोल किया था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 02:37 PM
share Share
Follow Us on
के एल राहुल और हार्दिक पांड्या को लेकर डर गए थे करण जौहर, डायरेक्टर बोले- वे दोनों और भी...

करण जौहर का शो कॉफी विद करण हमेशा काफी सुर्खियों में रहता है। इस शो में सेलेब्स गेस्ट बनकर आते हैं और पर्सनल लाइफ के ऐसे खुलासे करते हैं जिन पर कई बार बवाल भी हो जाते हैं। ऐसे ही एक एपिसोड था जिसमें करण के शो में हार्दिक पांड्या और के एल राहुल आए थे और इस दौरान हार्दिक के स्टेटमेंट से ऐसा विवाद हुआ था कि उस एपिसोड को हटाना पड़ा था। अब करण ने उस विवाद पर सालों बाद बात की और बताया कि वह उस समय सच में घबरा गए थे।

क्यों डरे हुए थे करण जौहर

करण ने राज शमानी के पॉडकास्ट में कहा कि वह सच में के एल राहुल और पांड्या से डर रहे थे। उन्होंने कहा, सबसे ज्यादा मुझे जो खराब लगा कि ये सब हार्दिक और राहुल के साथ हुआ। मैं काफी घबरा गया था। मैं नहीं चाहता था कि किसी का कोई नुकसान हो। लेकिन भगवान की कृपा से वे दोनों सही हैं। मेरा कोई भी शो हमारे देश के हीरो को कमजोर नहीं कर सकता। मैं इस बात को लेकर बहुत परेशान था और डरा हुआ था, लेकिन वे दोनों और भी मजबूत होकर उभरे। मैं वास्तव में आभारी हूं।

करण ने यह भी कहा था कि वह क्रिकेट के फैन नहीं रहे हैं, लेकिन इन क्रिकेटर्स को फॉलो करते हुए वह मैच देखते थे।

राहुल ने क्या था विवाद को लेकर

बता दें कि इससे पहले 2024 में इस कॉन्ट्रोवर्सी पर के एल राहुल ने कहा था कि वह उस एपिसोड के बाद काफी ट्रोल हुए थे। उन्होंने कहा था कि जब वह 20 की उम्र में थे तब उन्हें ट्रोल से फर्क नहीं पड़ता था, लेकिन इस एपिसोड के बाद उन्हें गंभीर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:जब करण जौहर ने खोली थी फराह खान की पोल, कहा-बैकग्राउंड डांसर के कपड़े पहन…

बता दें कि कॉफी विद करण के शो की शुरुआत साल 2004 में हुई थी और अब तक इस शो के 8 सीजन आ चुके हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।