when farah khan wore background dancers clothes for a party karan johar revealed जब करण जौहर ने खोली थी फराह खान की पोल, कहा-बैकग्राउंड डांसर के कपड़े पहन पार्टी में चली गई थी, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडwhen farah khan wore background dancers clothes for a party karan johar revealed

जब करण जौहर ने खोली थी फराह खान की पोल, कहा-बैकग्राउंड डांसर के कपड़े पहन पार्टी में चली गई थी

  • करण जौहर ने एक टॉक शो पर बताया था कि कैसे फराह खान ने फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के गाने ‘साजन जी घर आए’ के बैकग्राउंड डांसर के कपड़े पहन एक फंक्शन में शामिल हो गई थीं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 02:02 PM
share Share
Follow Us on
जब करण जौहर ने खोली थी फराह खान की पोल, कहा-बैकग्राउंड डांसर के कपड़े पहन पार्टी में चली गई थी

करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' फिल्ममेकर के लिए हमेशा खास रहेगी। इस फिल्म में उन्होंने अपने सबसे करीबी दोस्तों को कास्ट किया था। काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी हिट रही थी। सलमान खान ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड जीता था। इसी फिल्म के गाने की कोरियोग्राफी की थी फराह खान। लेकिन क्या आप जानते हैं फराह खान बैकग्राउंड डांसर के कपड़े पहन कर एक पार्टी में पहुंच गई थीं। इस बारे में खुद करण ने एक टीवी शो पर बात की थी।

दरअसल, कुछ समय पहले साजिद खान और रितेश देशमुख ने एक टॉक शो शुरू किया था। इस शो पर फराह खान और करण जौहर पहुंचे थे। इस दौरान करण ने बताया कि उनकी फिल्म ‘कुछ कुछ होता’ है के गाने ‘सजन जी घर आए’ को फराह कोरियोग्राफ कर रही थीं। ऐसे एक दिन वो बैकग्राउंड डांसर की ड्रेस पहन कर किसी शादी में चली गई। फराह बताती है गाने में एक लड़की ने लेमन कलर का लहंगा स्टाइल ड्रेस पहना था। उनके पास शादी में जाने के लिए उस समय कुछ था नहीं तो वो बैकग्राउंड डांसर के ही कपड़े पहनकर चली है। ये सुनते ही साजिद और रितेश अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

बता दें, करण और फराह अपने करियर की शुरुआत से पहले एक दूसरे के दोस्त हैं। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। फराह ने करण की फिल्मों के अधिकतर एक्टर्स को अपने इशारे पर नचाया है। दोनों का बांड इनके सोशल मीडिया पोस्ट में भी नजर आता है। फराह ने करण जौहर के घर जाकर उनके साथ अपने यूट्यूब चैनल के लिए कुकिंग वीडियो भी बनाया था। उससे पहले वो फराह थीं जिन्होंने करण के बेडरूम और ड्रेसिंग रूम का वीडियो शेयर किया था जिसे ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पोंस मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।