Jhanak Spoiler: अनिरुद्ध-पराशर का होगा आमना-सामना, क्या करेगी झनक?
स्टार प्लस के सीरियल झनक में 5 साल का लीप आ गया है। झनक पराशर के साथ गांव में अपनी नई जिंदगी शुरू कर रही है। वहीं, अनिरुद्ध अभी भी अर्शी के साथ है।

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि तमाम परेशानियों का सामना करते हुए झनक को पराशर के साथ पांच साल हो गए हैं। सीरियल में पांच साल के लीप के बाद अब कई नए ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं। सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि अप्पू दीदी की तबीयत अचानक बहुत ज्यादा खराब हो गई है। अनिरुद्ध और लाल उन्हें अस्पताल लेकर जाते हैं। इधर झनकर गांववालों को नई-नई चीजें सिखा रही है।
शो में आया पांच साल का लीप
पांच साल के लीप से पहले देखने को मिलता है कि अप्पू दीदी की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो जाती है। अनिरुद्ध और लाल उन्हें अस्पताल लेकर जाते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अस्पताल में अप्पू दीदी की तबीयत ठीक होगी या सीरियल में उनकी मौत दिखाई जाएगी।
अनिरुद्ध की बेटी हुई बड़ी
इधर झनक ने गांव के सभी महिलाओं को नई चीजें सिखाने का काम बखूबी किया है। गांव की सभी महिलाएं झनक की बात सुनती हैं। झनक ने उन्हें पढ़ना-लिखना सिखा दिया है। कनिका को छोड़कर गांव की सभी महिलाएं झनक को पसंद करने लगी हैं। वहीं, अनिरुद्ध की बेटी भी अब बड़ी हो गई है। वो पराशर को ही अपना पिता मानती है।
अनिरुद्ध पराशर का आमना-सामना, क्या करेगी झनक?
शो के आनेवाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि अनिरुद्ध उस गांव में पहुंचेगा जहां झनक रह रही है। गांव में पहुंचते ही अनिरुद्ध और पराशर का आमना सामना होगा। अनिरुद्ध उस गांव में नई फैक्ट्री लगाना चाहता है और पराशर इस चीज के खिलाफ है। इस बात पर अनिरुद्ध और पराशर के बीच लड़ाई देखने को मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।