रणवीर सिंह के डेब्यू से पहले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने दी थी उन्हें एक्टिंग की ट्रेनिंग, ऐसे किया फिल्मों के लिए तैयार
बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने रणवीर सिंह के डेब्यू से पहले उनको ट्रेन किया था। इस ट्रेनिंग के बाद एक्टर ने फिल्मों में धमाका कर दिया। आज रणवीर एक सफल एक्टर हैं।

बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपने शानदार किरदारों के लिए जाने जाते हैं। एक्टिंग के अलावा अब वह बतौर प्रोड्यूसर भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हो चुके हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं नवाज़ुद्दीन एक उम्दा एक्टिंग कोच भी रह चुके हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि उन्होंने रणवीर सिंह को उनकी डेब्यू फिल्म बैंड बाजा बारात के लिए ट्रेन किया था। वही फिल्म जिसने रणवीर को रातोंरात स्टार बना दिया था।
रणवीर सिंह को नवाज ने दी ट्रेनिंग
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में नवाज़ुद्दीन ने अपने करियर और इंडस्ट्री में बिताए अनुभवों के बारे में बात की। इसी दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह से वह थिएटर और वर्कशॉप्स के जरिए नए एक्टर्स को तैयार किया करते थे। नवाज ने कहा, “मैंने रणवीर को बैंड बाजा बारात के लिए कुछ वक्त तक ट्रेन किया था। उस वक्त मैं वर्कशॉप वाला इंसान बन गया था। मैं कहता था कि जो भी एक्टर बनना चाहता है और लॉन्च होना चाहता है, मैं उसके लिए हूं। लेकिन मैं मानता हूं कि एक्टिंग सिखाई नहीं जा सकती, मैंने बस रणवीर को ये दिखाया कि वह अपनी स्किल को किन तरीकों से एक्सप्लोर कर सकते हैं। असली मेहनत तो खुद एक्टर को ही करनी होती है।”
एनएसडी में दिए शानदार एक्टर्स
नवाज़ुद्दीन ने यह भी कहा कि इंडस्ट्री में जब भी कोई रियलिस्टिक फिल्म आती है, उसमें ज़्यादातर थिएटर बैकग्राउंड वाले कलाकार ही नजर आते हैं। उन्होंने कहा, “एनएसडी जैसी जगहों का बहुत बड़ा योगदान है हमारे सिनेमा को इस मुकाम तक लाने में। रियल फिल्मों में आप देखेंगे कि ज़्यादातर एक्टर्स वहीं से आते हैं।” वैसे बता दें, नवाज से मिली ट्रेनिंग के बाद रणवीर सिंह आज सफल एक्टर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।