Prateik Babbar said I was in rehab when Sanjay Leela Bhansali called me for the film Saawariya प्रतीक बब्बर ने कहा-मैं रिहैब में था जब संजय लीला भंसाली ने फिल्म सावरिया के लिए मुझे फोन किया, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPrateik Babbar said I was in rehab when Sanjay Leela Bhansali called me for the film Saawariya

प्रतीक बब्बर ने कहा-मैं रिहैब में था जब संजय लीला भंसाली ने फिल्म सावरिया के लिए मुझे फोन किया

बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि रणबीर कपूर की डेब्यू फिल्म सावरिया के लिए संजय लीला भंसाली ने पहले उन्हें फोन किया था। लेकिन उस समय वो रिहैब में अपनी शराब की लत छोड़ने के लिए भर्ती थे।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 08:18 PM
share Share
Follow Us on
प्रतीक बब्बर ने कहा-मैं रिहैब में था जब संजय लीला भंसाली ने फिल्म सावरिया के लिए मुझे फोन किया

बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और एक बड़े किरदार की तलाश में हैं। एक्टर ने फिल्म जाने तू या जाने ना में साइड किरदार निभाकर अपना अचिंग डेब्यू किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं रणबीर कपूर की डेब्यू फिल्म सावारिया के लिए संजय लीला भंसाली प्रतीक को कास्ट करना चाहते थे। उस समय प्रतीक की उम्र 18 साल थी और वो रिहैब सेंटर में अपनी नशा करने की आदतों से लड़ रहे थे।

रणबीर नहीं प्रतीक थे सावरिया के लिए पहली पसंद

बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू में प्रतीक ने बताया कि फिल्म सावरिया के लिए उन्हें चुना गया था। एक्टर ने कहा, "दुर्भाग्य से, मैं उस समय रिहैब में था। मैं 18 साल का था। मैं रिहैब में था। मिस्टर भंसाली ने हमारे लैंडलाइन पर कॉल किया था।" जब उनसे पूछा गया कि क्या भंसाली को उनके रिहैब में होने के बारे में पता था, तो प्रतीक ने कहा कि फिल्म प्रोड्यूसर को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि भंसाली को शायद यह भी नहीं पता था कि उस समय उनकी उम्र कितनी थी। उन्होंने कहा, "उन्हें (रिहैब के बारे में) जानकारी नहीं थी। और मुझे नहीं लगता कि उन्हें पता था कि मेरी उम्र कितनी थी, क्योंकि मैं बहुत छोटा था।" एक्टर ने बताया कुछ साल पहले ही उन्हें ये बाद अपने नाना-नानी से पता चली है कि संजय लीला भंसाली ने उन्हें फिल्म के रोल के लिए फोन किया था।

नाना-नानी ने किया पालन पोषण

स्मिता पाटिल के निधन के बाद उनके बेटे प्रतीक बब्बर का पालन पोषण उनके नाना-नानी ने किया है। प्रतीक बचपन से उन्हीं के साथ रहे। अपने इस इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि उन्हें पछतावा है कि वो अपने नाना-नानी को अपना ये रूप नहीं दिखा सके। उन्होंने उनका सबसे बुरा दौर देखा है जब वो ड्रग्स की लत में डूबे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।