महिलाओं ने बुनियादी संरचना व शिक्षा से जुड़ी समस्या को रखा
सीतामढ़ी में जीविका के तहत आयोजित संवाद सत्र में 189 महिलाओं ने बुनियादी संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, और वृद्धा पेंशन जैसी समस्याओं पर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और...

सीतामढ़ी। जिले में जीविका के तत्वावधान में विभिन्न ग्राम संगठनों में बुधवार को आयोजित संवाद सत्र में महिलाओं ने बुनियादी संरचना, शिक्षा से जुड़ी समस्या, आर्थिक सहयोग, स्वास्थ्य सुविधा, स्वरोजगार, समूह ऋण, कन्या उत्थान योजना, वृद्धा पेंशन, जन वितरण प्रणाली, सुरक्षा पर अपनी आकांक्षा और अपने अनुभवों को साझा किया। कई महिलाओं ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, और स्वयं सहायता समूह के माध्यम से मिले रोजगार के अवसरों का लाभ की चर्चा की। बुधवार को बेलसंड प्रखंड के लोहासी पंचायत के आकाश जीविका महिला ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें 189 महिलाओं ने भाग लेकर अपने अपने अनुभव को साझा की।
शैल देवी ने वार्ड 11 में स्ट्रीट लाइट तथा सामुदायिक भवन की मांग । सावित्री देवी समेत कई महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से वृद्धा पेंशन और प्रधानमंत्री आवास योजना में वृद्धि की मांग गई। मुन्नी देवी ने वार्ड 10 में चबूतरा निर्माण की मांग की, तो संगीता देवी ने महिलाओं के लिए सामूहिक तौर पर रोजगार के लिए अगरबत्ती, पापड़ आदि का प्रशिक्षण दिलाने की मांग रखी। मौके पर जीविका जिला संचार प्रबंधक अभिषेक कुमार, युवा पेशेवर सामाजिक विकास अमन कुमार आदि थे। जीविका बेलसंड कार्यालय के क्षेत्रीय समन्वयक इम्तियाजुल रहमान, सामुदायिक समन्वयक दीपक कुमार आदि मौजूद थे। संचार प्रबंधक श्री कुमार ने बताया कि जिले के ग्रामीण इलाकों में महिलाओं की भागीदारी व जागरूकता को नई दिशा देने वाला ‘ महिला संवाद कार्यक्रम बदलाव की मजबूत नींव बनता जा रहा है। 18 अप्रैल से चल रहे इस अभियान के 20वें दिन बुधवार को 7,000 से अधिक महिलाओं ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई तथा अपने जीवन और समाज से जुड़ी समस्याओं, आकांक्षाओं और सुझावों को खुलकर साझा किया। अब तक 819 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।