कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत
Muzaffar-nagar News - पानीपत खटीमा हाईवे पर गांव निराना के पास मंगलवार की रात एक अज्ञात कार की टक्कर से बाइक सवार अंशुल कुमार घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...

पानीपत खटीमा हाईवे पर गांव निराना के पास मंगलवार की देर रात्रि को अज्ञात कार की टक्कर लगने से बाइक सवार घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सिखेड़ा क्षेत्र के गांव राठौर निवासी अंशुल कुमार (31) पुत्र सुरेश पाल मंगलवार की देर रात को मुजफ्फरनगर से बाइक द्वारा अपने गांव लौट रहा था। गांव निराना के पास अज्ञात कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के दौरान चालक कार को लेकर फरार हो गया। हादसे में बाइक सवार अंशुल कुमार घायल हो गया था। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को जानसठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।