Emergency Preparedness Meeting Led by SDM Rajkumar Bharti Key Guidelines for Citizens आपात स्थिति से निपटने की दी जानकारी, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsEmergency Preparedness Meeting Led by SDM Rajkumar Bharti Key Guidelines for Citizens

आपात स्थिति से निपटने की दी जानकारी

Muzaffar-nagar News - आपात स्थिति से निपटने की दी जानकारी आपात स्थिति से निपटने की दी जानकारी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 8 May 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
आपात स्थिति से निपटने की दी जानकारी

कोतवाली परिसर में एसडीएम राजकुमार भारती ने सभी विभागों के अधिकारियों व क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक की। जिसमें आपात स्थिति से निपटने की जानकारी दी। एसडीएम ने कहा कि पुलिस प्रशासन सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। आपात स्थिति में सायरन बजते ही लाईट पूरी तरह बंद कर दें। दुश्मन पेट्रोल पंप, रेलवे स्टेशन, शुगर मिल, अस्पताल व पुलिस स्टेशन को निशाना बनाते हैं। इसलिए इन स्थानों पर अंधेरा जरुरी है। यदि आपात स्थिति में लाइट जलानी पड़े, तो रोशनी मकान के बाहर नही जानी चाहिए। जिसका आज रिहर्सल है। सभी को 15 मिनट लाइट बंद कर पुलिस प्रशासन का सहयोग करना है।

सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने कहा कि हवाई हमले पर सायरन बजेगा। आप रहने के लिए निश्चित जगह का चयन कर लें। जरुरत का सभी सामान स्टॉक कर लें। सायरन बजते ही अंधेरा हो जाएगा। गाड़ियां भी सड़क किनारे लाइट बंद कर खड़ी कर दी जाएंगी। अस्पताल में यदि मरीज है, तो अस्पताल को अंदर काले पर्दे से ढक दें ताकि बाहर रोशनी न जाए। किसी भी लावारिश वस्तुओं को न छुए ओर न ही किसी प्रकार की अफवाह फैलाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।