सीमा पर तनाव के बीच जोधपुर कलेक्टर का आदेश, जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान
पाकिस्तान के साथ सीमा पर तनाव के बीच जोधपुर कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है। इस दौरान आंगनवाड़ी को भी बंद रखा जाएगा।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंक के कई ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया। इसको लेकर अब सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तानी सेना द्वारा लगातार गोलीबारी की खबरें सामने आ रही हैं। अब राजस्थान के जोधपुर में प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बड़ा कदम उठाया है। जोधपुर के कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी में छुट्टी के निर्देश दे दिए हैं। अब ये सभी स्कूल बंद रहेंगे।
कब तक बंद रहेंगे स्कूल
गुरुवार को जोधपुर के जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सीमा पर पाकिस्तान के साथ तनाव की स्थिति को देखते हुए, जिले के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी को बंद रखा जाएगा। इसकी शुरुआत गुरुवार से होगी। गुरुवार से लेकर अनिश्चित समय के लिए जिले के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। जोधपुर के जिला कलेक्टर ने कहा कि अगले आदेश तक सभी स्कूलों को बंद रखा जाएगा। इस दौरान इलाके में किसी भी जगह पर भीड़ लगाने से बचने की भी सलाह दी गई है। इसे देखते हुए स्कूलों को भी बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
बता दें कि 6-7 मई की रात को भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर अटैक किया। इस दौरान 9 आतंकी ठिकानों पर हमला करते हुए जवानों ने कई आतंकियों को ढेर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, इस स्ट्राइक में करीब 80-90 आतंकियों की मौत हुई है। हालांकि, इस स्ट्राइक के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने सीमा पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में कुछ भारतीय नागरिकों की मौत हुई है। इस तरह की किसी भी घटना से बचने के लिए जोधपुर के जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने स्कूलों कों बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। अब जोधपुर के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे।