Tragic Incident 5-Year-Old Drowns in Pond in Darbhanga लक्ष्मीपुर में नाना के घर आए बच्चे की डूबने से मौत, मातम, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTragic Incident 5-Year-Old Drowns in Pond in Darbhanga

लक्ष्मीपुर में नाना के घर आए बच्चे की डूबने से मौत, मातम

दरभंगा के लक्ष्मीपुर गांव में बुधवार को तालाब में डूबने से 5 साल के बच्चे अंश कुमार की मौत हो गई। अंश अपने नाना के साथ कुरकुरे खरीदने गया था, तभी उसका पैर फिसल गया। बाद में कुछ लड़कों ने उसे पानी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 8 May 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
लक्ष्मीपुर में नाना के घर आए बच्चे की डूबने से मौत, मातम

दरभंगा। सोनकी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में बुधवार की दोपहर तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान फेकला थाना क्षेत्र के भटानी गांव निवासी संगीत मुखिया के पुत्र अंश कुमार (5 वर्ष) के रूप में हुई है। अंश लक्ष्मीपुर गांव में अपने नाना रामू मुखिया के घर आया था। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष बसंत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच ले गए। बताया जाता है कि अंश नाना रामू के साथ कुरकुरे खरीदने घर से निकला था। कुरकुरे खरीदने के बाद रामू दुकान के बगल में मंदिर पर बैठ गया।

अंश अकेले ही घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में पोखर के पास उसका पैर फिसल गया। इससे वह पोखर में चला गया। बाद में कुछ लड़के पोखर में स्नान करने गए। उनका पैर पानी के अंदर एक बॉडी से टकराया। लड़कों ने पानी के अंदर से उसे बाहर निकला। बॉडी के बाहर निकलते पर उसकी पहचान अंश के रूप में हुई। हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।