आमिर खान ने अपनी फीस पर बात की, कहा- मेरा एक नियम है, मैं कभी भी…
आमिर खान ने बॉलीवुड की लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों पर बात की। इतना ही नहीं, अपनी फीस पर भी खुलकर चीजें डिस्कस की। उन्होंने बताया कि उन्होंने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए एक रुपये भी नहीं लिया है।

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपनी फीस पर बात की। उन्होंने बताया कि वह फिल्म के रिलीज होने के बाद फीस लेते हैं। अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती है तो उन्हें मुनाफा मिलता है और अगर फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकामयाब हो जाती है तो उन्हें कुछ नहीं मिलता है। इतना ही नहीं, आमिर खान ने अपनी सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर भी बात की।
आमिर खान ने एबीपी लाइव शिखर सम्मेलन में कहा, “भारत में अनगिनत कहानियां हैं। अगर आप भागवत पुराणों को देखें, तो हमारे पास कई अनकही कहानियां हैं। मुझे नहीं लगता कि किसी और देश में भारत जितनी कहानियां हैं इसलिए, मुझे नहीं लगता कि हमारे देश में कहानियों की कोई कमी है। शायद हमें चीजों को देखने का तरीके बदलना होगा। आज के दर्शक हमारी फिल्मों से कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि हम खराब फिल्में बना रहे हैं।”
आमिर खान ने आगे कहा, “हम सभी खराब फिल्में बना रहे हैं। मैं किसी एक व्यक्ति का नाम नहीं ले सकते। हम सब जिम्मेदार हैं। मेरी पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ ही देख लीजिए, नहीं चली क्योंकि खराब फिल्म थी। मैं कह सकता हूं कि मेरी फिल्म बहुत अच्छी थी, लेकिन दर्शकों ने इसे नहीं समझा। लेकिन इन बातों का कोई मतलब नहीं है। आखिरकार हम फिल्में दर्शकों के लिए ही बना रहे हैं।”
आमिर ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, “पहले क्या होता था, कलाकार परफॉर्म करने के बाद पैसे मांगने के लिए अपनी टोपी निकालता था। मैं भी यही करता हूं। मैं कभी भी एडवांस में पैसे नहीं लेता। मैं अपनी फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करता हूं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के प्रदर्शन के आधार पर मैं अपनी फीस लेता हूं। मुझे ‘लाल सिंह चड्ढा’ की फीस नहीं मिली क्योंकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।