Deoria ADM Reviews Timely Resolution of Public Complaints on IGRS Portal विभागों में लंबित आईजीआरएस प्रकरणों की हुई समीक्षा, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria ADM Reviews Timely Resolution of Public Complaints on IGRS Portal

विभागों में लंबित आईजीआरएस प्रकरणों की हुई समीक्षा

Deoria News - देवरिया के अपर जिलाधिकारी जैनेन्द्र सिंह ने आईजीआरएस पर जनशिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान देने के निर्देश दिए। शिकायतों का समय पर निस्तारण न...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 8 May 2025 04:52 AM
share Share
Follow Us on
विभागों में लंबित आईजीआरएस प्रकरणों की हुई समीक्षा

देवरिया, निज संवाददाता। अपर जिलाधिकारी प्रशासन जैनेन्द्र सिंह ने बुधवार को आईजीआरएस पर प्राप्त जनशिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने यह बैठक उन अधिकारियों के साथ की जिन्होंने शिकायतों को अनावश्यक रूप से अंतिम तिथि तक लंबित रखा। अपर जिलाधिकारी जैनेन्द्र सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि शिकायतों का समाधान समय पर न होने से न केवल जनपद की रैंकिंग प्रभावित होती है, बल्कि शिकायतकर्ताओं को संतोषजनक समाधान भी प्राप्त नहीं हो पाता। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक प्रकरण में आवेदक से संपर्क, स्थलीय जांच और आवेदक की संतुष्टि सुनिश्चित की जाए।

इस विषय पर प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी, और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में तहसीलदार सदर, आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी, थानाध्यक्ष तरकुलवा, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, खंड विकास अधिकारी भागलपुर, खंड विकास अधिकारी रामपुर कारखाना, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सदर तथा चकबंदी अधिकारी रुद्रपुर के लंबित प्रकरणों पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।