पुलिस के हत्थे चढ़े अंतर जिला बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्य
धनबाद के पूर्वी टुंडी में पुलिस ने अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया और चोरी की नौ बाइक बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर उनके गिरोह के...

धनबाद, मुख्य संवाददाता पूर्वी टुंडी की पुलिस ने अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के पांच सदस्यों को दबोचा है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की नौ बाइक भी बरामद की है। इस संबंध में डीएसपी मुख्यालय दो धीरेंद्र नारायण बंका ने बुधवार को पत्रकारों को जानकारी दी। बताया गया कि पूर्वी टुंडी में मंगलवार को थाना प्रभारी रवि कुमार की अगुवाई में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पूर्वी टुंडी बैजड़ा का सनातन हेंब्रम एक बाइक से वहां पहुंचा। जांच में उस पर शक हुआ तो पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की।
सनातन ने बताया कि उसने जामताड़ा नारायणपुर लखनपुर निवासी गुड़ी अंसारी उर्फ रफीक अंसारी से 10 हजार रुपए में बाइक खरीदी है। बाइक चोरी की है। इसे वह बेचने के प्रयास में था। पूर्वी टुंडी पुलिस ने रफीक अंसारी को उसके घर से पकड़ा तो उसने बताया कि उसका गैरज है। गैरज में चार-पांच लोग मिल कर चोरी की बाइक खरीद कर उसके नंबर प्लेट, इंजन नंबर, चेचिस नंबर आदि को खरोंच कर उन बाइकों को 10 से 15 हजार रुपए में बेच देते हैं। रफीक की निशानदेही पर पुलिस ने पूर्वी टुंडी के गोपालडीह दलदली टोला से राजीव मुर्मू को पकड़ा। उसके घर से तीन बाइक बरामद की गई। इसके बाद पुलिस ने गोपालडीह दलदली टोला से ही चित्तरंजन टुडू को उठाया। उसके घर पर एक चोरी की बाइक मिली। पुलिस ने गोविंदपुर दलदली चापापुर निवासी सोना राम टुडू को पकड़ा और उसके घर से भी तीन चोरी की बाइक जब्त की। पुलिस ने पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।