Retired Secretaries Express Anger Over Delayed Seventh Pay Commission Arrears in Uttarakhand रिटायरमेंट के बाद भी नहीं हुआ बकाया भुगतान, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsRetired Secretaries Express Anger Over Delayed Seventh Pay Commission Arrears in Uttarakhand

रिटायरमेंट के बाद भी नहीं हुआ बकाया भुगतान

उत्तराखंड सेवानिवृत्त पैक्स कैडर सचिव कल्याण परिषद ने सातवें वेतनमान के बकाया भुगतान में हो रही लापरवाही पर नाराजगी जताई है। परिषद अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत ने कहा कि कई सेवानिवृत्त सचिवों को अब तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 11 May 2025 03:31 PM
share Share
Follow Us on
रिटायरमेंट के बाद भी नहीं हुआ बकाया भुगतान

साधन सचिवों ने शासन स्तर पर बरती जा रही लापरवाही पर जताई नाराजगी सातवें वेतनमान के बकाया का भी अभी तक नहीं हुआ भुगतान देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड सेवानिवृत्त पैक्स कैडर सचिव कल्याण परिषद ने रिटायरमेंट के बाद भी बकाया एरियर का भुगतान न होने पर नाराजगी जताई। सातवें वेतनमान के बकाया का भुगतान न होने के लिए शासन स्तर पर बरती जा रही लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। परिषद अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत ने बकाया भुगतान लटकाने पर विरोध जताया। लक्ष्मण सिंह रावत ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद भी साधन सचिवों को भटकना पड़ रहा है। सातवें वेतनमान के साथ ही कई लोगों को अभी पांचवे, छठे वेतनमान के बकाया एरियर का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है।

भुगतान के लिए लंबे समय से मांग की जा रही है। तत्काल सातवें वेतनमान के अलावा पांचवें और छठे वेतनमान के बकाया एरियर का भी भुगतान किया जाए। जल्द बकाया एरियर का भुगतान न होने पर आंदोलन को विवश होना होगा। कहा कि अभी तक सेवानिवृत्ति से जुड़े अन्य बकायों का भुगतान नहीं हो पाया है। पीएफ पर भी कम ब्याज का भुगतान किया गया। नौकरी के दौरान भी अफसरों ने परेशान किया और रिटायरमेंट के बाद भी शोषण किया जा रहा है। इसका जोरदार विरोध होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।