Two innocent children died due to collapse wall of a dilapidated house जर्जर मकान में खेल रहे थे बच्चे, तभी भरभराकर गिरी दीवार, दो मासूमों की दर्दनाक मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsTwo innocent children died due to collapse wall of a dilapidated house

जर्जर मकान में खेल रहे थे बच्चे, तभी भरभराकर गिरी दीवार, दो मासूमों की दर्दनाक मौत

मऊ में रविवार को एक जर्जर मकान में बच्चे खेल रहे बच्चों के ऊपर दीवार भरभराकर गिर गई। जिसके मलबे में दबकर 2 बच्चों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंची और मलबे में से दोनों के शवों को बाहर निकाला।

Pawan Kumar Sharma भाषा, मऊSun, 11 May 2025 03:24 PM
share Share
Follow Us on
जर्जर मकान में खेल रहे थे बच्चे, तभी भरभराकर गिरी दीवार, दो मासूमों की दर्दनाक मौत

यूपी के मऊ जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां रविवार को एक जर्जर मकान में बच्चे खेल रहे थे। इस दौरान दीवार भरभराकर गिर गई। जिसके मलबे में दबकर 2 बच्चों की मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे में से दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला।

ये घटना हलथरपुर थाना क्षेत्र के बेलौझा गांव का है। मऊ के अपर जिलाधिकारी (एडीएम) सत्यप्रिय सिंह के मु्तबिक यहां एक पुरानी जर्जर इमारत थी। जिसमें पहले कभी कताई बुनाई का कार्य किया जाता था लेकिन वर्षों से खाली थी। रविवार को अवकाश का दिन होने के कारण बच्चे खेल रहे थे। तभी जर्जर इमारत की दीवार गिर गई। इससे दो बच्चों की मौत हो गई। मृत बच्चों की पहचान बेलौझा गांव के ही रहने वाले 13 साल के शिवम और 10 साल के अरुण के रूप में हुई है। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल तत्काल मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन की मदद से मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी रहा। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। एडीएम के मुताबिक मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और यहां पर पुराने जर्जर भवन को गिराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:दबिश की रात सोते रहे पुलिसकर्मी, फरार हो गया हत्यारा, 6 दारोगा लाइन हाजिर
ये भी पढ़ें:फर्जी OSD ने पुलिस अफसर को ही बनाया शिकार,सस्ता प्लॉट और जॉब के नाम पर ठगे 8 लाख

औरैया में दीवार ढहने से महिला की मौत, चार घायल

इससे पहले औरैया जिले में 5 मऊ की शाम तेज आंधी से एक मकान की दीवार ढहने से एक महिला की मौत हो गयी। जबकि चार अन्य घायल हो गये। ये मामला अजीतमल क्षेत्र के कस्बा बाबरपुर का है।

मीरा देवी (50) अपने बेटे कन्हैया के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुरान स्थित अपने रिश्तेदार संजीव नागर के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए आयीं थीं। सोमवार की शाम संजीव के शादी से संबंधित कार्यक्रम चल रहे थे कि मौसम बिगड़ने के साथ तेज आंधी आने से संजीव के मकान की एक पक्की दीवार ढह गयी।इस हादसे में मीरा देवी की मौत हो गयी जबकि अन्य घायल होगे।