Delhi Jawan was returning to duty wife died on the way 3 year old daughter was also injured amid India Pakistan Tension छुट्टी कैंसल हुई तो ड्यूटी पर लौट रहा था जवान, रास्ते में ही पत्नी की मौत; 3 साल की बेटी भी घायल, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsDelhi Jawan was returning to duty wife died on the way 3 year old daughter was also injured amid India Pakistan Tension

छुट्टी कैंसल हुई तो ड्यूटी पर लौट रहा था जवान, रास्ते में ही पत्नी की मौत; 3 साल की बेटी भी घायल

हादसे में उनकी पत्नी वैशाली वाजपेई की मोके पर मौत हो गई, जबकि 3 साल की बेटी रिहाना गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज अलवर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 May 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
छुट्टी कैंसल हुई तो ड्यूटी पर लौट रहा था जवान, रास्ते में ही पत्नी की मौत; 3 साल की बेटी भी घायल

भारत-पाकिस्तान युद्ध की आशंका के बीच सेना ने सभी अफसरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इसी क्रम में ड्यूटी पर लौट रहे दिल्ली निवासी मेजर विक्रम गुप्ता की कार का टायर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर फट गया, इस दौरान भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में उनकी पत्नी वैशाली वाजपेई की मोके पर मौत हो गई, जबकि 3 साल की बेटी रिहाना गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज अलवर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

हेड कॉन्स्टेबल फकरुद्दीन ने बताया की दिल्ली मुंबई हाइवे पर छूट्टी काटकर ड्यूटी पर लौट रहे मेजर की गाड़ी का टायर फट जाने से उनकी पत्नी की मौत हो गई जबकि बेटी गंभीर रुप से घायल हो गई जिनका इलाज अलवर जिला अस्पताल में चल रहा है। मेजर विक्रम गुप्ता दिल्ली के दिलशाद गार्डन के पास रहते हैं और हाल ही में कोटा में रिश्तेदारी में पत्नी और बेटी के साथ गए हुए थे। इसी दौरान उन्हें सेना मुख्यालय से छुट्टियां रद्द होने की सूचना मिली, जिसके बाद वह परिवार के साथ दिल्ली लौट रहे थे। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर नौगांवा थाना क्षेत्र स्थित 82 नंबर पुलिया के पास अचानक कार का टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

हादसे में कार का गेट खुलने से वैशाली और रिहाना सड़क पर गिर पड़े। राहगीरों की मदद से दोनों को तत्काल अलवर के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने वैशाली को मृत घोषित कर दिया। वहीं रिहाना की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद से परिवार और सेना के बीच शोक की लहर है।

रिपोर्ट हंसराज