Hyderabad hospital CEO caught buying cocaine worth Rs 5 lakh arrested व्हाट्सएप पर 5 लाख की कोकीन खरीद रही थी डॉक्टर, गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाले खुलासे, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsHyderabad hospital CEO caught buying cocaine worth Rs 5 lakh arrested

व्हाट्सएप पर 5 लाख की कोकीन खरीद रही थी डॉक्टर, गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाले खुलासे

जांच के दौरान पता चला है कि हैदराबाद की इस डॉक्टर ने बीते कुछ दिनों में कोकीन खरीदने के लिए 70 से 80 लाख रुपए खर्च कर दिए। पुलिस ने उसके पास से लगभग 53 ग्राम कोकीन और दो सेल फोन जब्त किए हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on
व्हाट्सएप पर 5 लाख की कोकीन खरीद रही थी डॉक्टर, गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाले खुलासे

तेलंगाना के हैदराबाद से एक डॉक्टर की हैरान करने वाली करतूत सामने आई है। जानकारी के मुताबिक यहां के एक अस्पताल की सीईओ डॉ. नम्रता चिगुरुपति को कोकीन खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सीईओ नम्रता कथित तौर पर मुंबई के एक सप्लायर से 5 लाख की कोकीन खरीद रही थी। यही नहीं गिरफ्तारी के समय उसके और डिलीवरीमैन के पास लगभग 53 ग्राम कोकीन भी मिली है।

रायदुर्गम पुलिस की एक टीम ने विश्वसनीय जानकारी के आधार पर डॉक्टर और सप्लायर को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि 8 मई को सप्लायर एक रेस्टोरेंट के पास डॉक्टर को कोकीन का पैकेट थमा रहा था। पुलिस ने यह भी बताया कि डॉ. नम्रता ने वंश धाकड़ नाम के सप्लायर को व्हाट्सएप पर ड्रग्स का ऑर्डर दिया था और इसके लिए 4 मई को 5 लाख रुपये का भुगतान भी किया था। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब धाकड़ का सहयोगी बालकृष्ण ड्रग्स की डिलीवरी कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे और डॉक्टर को पकड़ लिया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वेंकन्ना ने बताया कि पुलिस ने उनके पास से 53 ग्राम कोकीन के अलावा 10,000 रुपये नकद और दो सेल फोन भी जब्त किए हैं। वेंकन्ना ने बताया कि नम्रता और बालकृष्ण के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जांच के दौरान कथित तौर पर नशे की आदी डॉक्टर ने कबूल किया है कि उसने बीते कुछ दिनों में ड्रग्स पर करीब 70 लाख रुपये खर्च किए हैं।

ये भी पढ़ें:पशुओं को भागते देख विचलित हो गए; हैदराबाद में 400 एकड़ में पेड़ कटाई पर भड़का SC

रायदुर्गम पुलिस एक अन्य शख्स की भी तलाश कर रही है, जो कथित तौर पर ड्रग व्यापार में शामिल एक स्थानीय तस्कर है। हाल ही में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की कार्रवाई में यह भी पता चला है कि ड्रग्स सप्लाई करने वाले गिरोह अब कोकीन जैसे प्रतिबंधित पदार्थों की तस्करी के लिए हवाई मार्गों का प्रयोग कर रहे हैं।