Retirement Ceremony for Teachers in Dhanbad - Monthly Honors Initiated by DSE नौ रिटायर शिक्षकों को आज सम्मानित करेगा डीएसई कार्यालय, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsRetirement Ceremony for Teachers in Dhanbad - Monthly Honors Initiated by DSE

नौ रिटायर शिक्षकों को आज सम्मानित करेगा डीएसई कार्यालय

धनबाद में, डीएसई कार्यालय में गुरुवार को रिटायर शिक्षकों के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन होगा। यह निर्णय डीएसई आयुष कुमार ने झारोटेफ प्रतिनिधिमंडल के समक्ष की थी। समारोह में नौ शिक्षकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 8 May 2025 04:52 AM
share Share
Follow Us on
नौ रिटायर शिक्षकों को आज सम्मानित करेगा डीएसई कार्यालय

धनबाद, मुख्य संवाददाता डीएसई कार्यालय में गुरुवार को रिटायर शिक्षकों के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन होगा। पिछले दिनों डीएसई आयुष कुमार ने झारोटेफ प्रतिनिधिमंडल के समक्ष यह घोषणा की थी कि प्रत्येक महीना रिटायर शिक्षकों के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन होगा। बुधवार को डीएसई आयुष कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। सूची में नौ शिक्षकों का नाम है। इनमें सुधा कुमारी मवि झारूडीह, कुमारी शिव दुलारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय रोहड़ाबांध, हरिपद महली उत्क्रमित मध्य विद्यालय किनुडीह गोविंदपुर, गोपाल मुर्मू बोर्ड मवि मुगमा, कीर्तन चंद्र दास उउवि डुमरिया, बादल हेंब्रम, शमशुद्दीन मवि राधा नगर व रेजा अंसारी उर्द उउमवि छड़ीदारडीह को सम्मानित किया जाएगा।

शाम चार बजे यह आयोजन होगा। झारोटेफ समेत अन्य शिक्षक संगठनों ने डीएसई के इस पहल की सराहना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।