High Court Marriage Dispute Leads to Violence Between Two Families हाईकोर्ट के समझौता केंद्र में दो परिवारों में मारपीट, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsHigh Court Marriage Dispute Leads to Violence Between Two Families

हाईकोर्ट के समझौता केंद्र में दो परिवारों में मारपीट

Prayagraj News - दो परिवारों के दंपतियों के बीच वैवाहिक मतभेद पर हाईकोर्ट में मामला चल रहा है। समझौता केंद्र में दंपतियों के बीच मारपीट हुई, जिसके चलते कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एक दंपती पर जान से मारने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 8 May 2025 04:52 AM
share Share
Follow Us on
हाईकोर्ट के समझौता केंद्र में दो परिवारों में मारपीट

दो परिवारों के अलग-अलग दंपती के बीच हाईकोर्ट में वैवाहिक मतभेद का मामला विचाराधीन है। दोनों परिवार के दंपतियों को समझौता केंद्र बुलाया गया था। हालांकि दंपतियों व उनके परिजनों के बीच मारपीट हो गई। कैंट थाने में नामजद एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। जिला अमरोहा के गढ़ी मोहल्ला निवासी प्रांजल गर्ग की तहरीर के अनुसार, दो मई को समझौता केंद्र में अपने बड़े भाई क्षितीज गर्ग के साथ आए थे। उनकी पत्नी नैन्सी गुप्ता अपने भाई निखिल गुप्ता व एक अज्ञात व्यक्ति के साथ पहुंची और मारपीट करने लगी। पुलिस व अधिवक्ताओं ने बीच बचाव किया। उधर, बागपत जिले के पट्टी धनकोशिया मटवाली गली छपरौली निवासी सचिन शर्मा की तहरीर के अनुसार छह मई को समझौता केंद्र में पत्नी प्रियंका शर्मा, ससुर सुभाष शर्मा, सास सुनीता व साला शगुन शर्मा निवासी न्यू फ्रेन्ड्स कॉलोनी, किशनगढ़ अमरोहा ने जान से मारने की नियत से हमला कर दिया।

प्रियंका शर्मा ने गला दबाने की कोशिश की। उपस्थित अन्य लोगों और अधिवक्ताओं ने बीच बचाव किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।