Indirapuram Public School Honors Top Students and Inaugurates New Student Council विद्यालय की स्टूडेंट काउंसिल को शपथ दिलाई गई, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsIndirapuram Public School Honors Top Students and Inaugurates New Student Council

विद्यालय की स्टूडेंट काउंसिल को शपथ दिलाई गई

इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल में रविवार को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. आशीष मित्तल ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। नई स्टूडेंट काउंसिल को शपथ दिलाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 11 May 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
विद्यालय की स्टूडेंट काउंसिल को शपथ दिलाई गई

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम के ज्ञान खंड एक स्थित इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल में रविवार को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। विद्यालय की नई स्टूडेंट काउंसिल और विद्यालय कोर कमेटी के को शपथ ग्रहण कराई गई। समारोह में प्रधानाचार्य डॉ. आशीष मित्तल ने कला व विद्या के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इसके बाद विद्यालय की नई स्टूडेंट काउंसिल और कोर कमेटी को शपथ दिलाई गई। विद्यालय का हेड ब्वॉय भव्य जोशी और हेड गर्ल यादवी शर्मा को चुना गया। समारोह के अंत में छात्रों ने नृत्य और गायन-वादन की प्रस्तुतियां दीं।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी बलविंदर कुमार शामिल हुए। उन्होंने सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई देते हुए, विद्यालय द्वारा छात्रों के अनुशासित और रचनात्मक भविष्य को तैयार करने में सफल होने की तारीफ की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।