तनाव के बीच अयोध्या आने जाने वाले वाहनों की घटी संख्या
Barabanki News - सफदरगंज में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, ऑपरेशन सिंदूर के चलते अयोध्या-लखनऊ राजमार्ग पर वाहनों की संख्या में 15 से 20 प्रतिशत की कमी आई है। टोल प्लाजा के आंकड़ों के अनुसार, पहले 20-22 हजार वाहन...

सफदरगंज। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुए आपरेशन सिंदूर को लेकर भले ही सीजफायर घोषित हुआ हो, लेकिन पाकिस्तान की ओर से हो रही हरकत से लोग सतर्क हैं। भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से लोग कतरा रहे हैं। यह बात इसलिए कही जा रही कि अयोध्या से लखनऊ और लखनऊ से अयोध्या जाने वाले वाहनों की संख्या घट गई है। टोल प्लाजा के आंकड़ों के मुताबिक 15 से 20 प्रतिशत वाहनों में कमी का असर टोल टैक्स पर भी पड़ने लगा है। लखनऊ अयोध्या हाइवे पर अहमदपुर टोल प्लाजा कर्मचारियों के मुताबिक पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले रोजाना 20 से 22 हजार वाहन टोल से होकर गुजरते थे।
उसके बाद वाहनों की संख्या भी घटना शुरू हो गई। जैसे ही आपरेशन सिंदूर हुआ और पाकिस्तान द्वारा किए गए हमलों के बाद और कमी देखने को मिल रही है। अब 17 हजार वाहनों के आस पास की संख्या रोज की है। इसका असर टोल टैक्स वसूली पर पड़ रहा है। टोल प्लाजा प्रबंधक अनुपम द्विवेदी ने बताया कि वाहनों की संख्या तो घटी है वजह गर्मी का मौसम और वर्तमान हालात भी हो सकते हैं। वाहनों में भीड़ भी की दिख रही कमी: टोल प्लाजा के एक कर्मचारी का कहना है कि पहले अयोध्या में श्रीराम के दर्शन करने के लिए गैर प्रांतों की बसें खचाखच भरी हुई निकलती थी। लंबी दूरी की बसों की संख्या तो घटी ही है, लेकिन जो इक्का दुक्का वाहन गुजरते भी हैं उनमें सवारियां नाम मात्र ही दिखती है। फैमिली टूर वाले परिवारों की संख्या भी घट गई। टोल पर एक बस यात्री ने कहा कि वह अयोध्या मनौती पूरी करने पर अकेले ही हनुमान गढ़ी जा रहे हैं। दर्शन का प्लान पूरे परिवार के साथ था, लेकिन वर्तमान के हालातों को देखते हुए परिवार को साथ नहीं ले जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।