सेल कर्मियों के नाइट शिफ्ट अलाउंसेस में बढ़ोतरी
बोकारो में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने प्रशिक्षु कर्मचारियों का नाइट शिफ्ट अलाउंस 60 रुपए से बढ़ाकर 120 रुपए करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय एक अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा और...

बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के प्रशिक्षु कर्मचारियों का नाइट शिफ्ट अलाउंस 60 रुपए से बढ़ाकर 120 कर दिया गया। प्रबंधन ने उसे एक अप्रैल 2025 से लागू किया है। इस बाबत प्रबंधन की ओर से सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है। यह कर्मचारियों के लिए निश्चित रूप से बड़ी राहत मानी जा रही है। बोकारो अनाधिशासी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरिओम ने बताया कि यूनियन की मांग पर प्रबंधन ने यह बड़ा फैसला लिया है। एक अगस्त 2024 को यूनियन ने सेल के वरीय अधिकारियों को मांग-पत्र सौंपा था। यूनियन की मांग के मद्देनजर प्रबंधन ने कर्मचारियों के हित में फैसला लेते हुए बड़ी राहत दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।