Hindi Movies Trending on OTT Netflix and Jio Hotstar One Created Strom at Box Office OTT पर ट्रेंड कर रहीं ये हॉटशॉट फिल्में, एक तो कर चुकी है 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई
Hindi NewsफोटोमनोरंजनOTT पर ट्रेंड कर रहीं ये हॉटशॉट फिल्में, एक तो कर चुकी है 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई

OTT पर ट्रेंड कर रहीं ये हॉटशॉट फिल्में, एक तो कर चुकी है 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई

ओटीटी पर इस हफ्ते कौन सी फिल्म बनी हैं एंटरटेनमेंट का खजाना। जान लीजिए उन फिल्मों के बारे में जो ओटीटी पर ट्रेंड कर रही हैं और अगर आपने अभी तक नहीं देखी हैं तो आपको जरूर आजमानी चाहिए।

Puneet ParasharWed, 7 May 2025 01:02 PM
1/10

ओटीटी पर ट्रेंड कर रहीं ये कमाल की फिल्में

Top Trending Movies on OTT: ओटीटी पर जहां कुछ फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद आती हैं तो कुछ सीधे ओटीटी पर ही रिलीज होती हैं। लेकिन जिन फिल्मों को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलता है वो देखते ही देखते ओटीटी पर ट्रेंड करने लगती हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसी कुछ फिल्मों की लिस्ट जो अभी ओटीटी पर धमाल मचा रही हैं।

2/10

कोर्ट

एक आम आदमी की सिस्टम के खिलाफ लड़ाई है नेटफ्लिक्स पर मौजूद फिल्म 'कोर्ट - इस्टेट वर्सेज नोबडी'। यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है।

3/10

ज्वेल थीफ

हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'ज्वेल थीफ' पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है। फिल्म को IMDb पर खास रेटिंग नहीं को काफी पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहा है।

4/10

मारको

ट्रेंडिंग लिस्ट में साउथ की एक्शन थ्रिलर से लबरेज फिल्म मारको भी है जिसमें आपको जमकर मारधाड़ देखने मिलेगी। इस फिल्म को लोगों ने रणबीर कपूर की एनिमल से बेहतर बताया था।

5/10

छावा

सिनेमाघरों में 827 करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी छावा ओटीटी पर भी धूम मचा रही है। नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म इतने वक्त बाद भी ट्रेंड कर रही है।

6/10

ड्रैगन

एक लड़का फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी पा लेता है लेकिन मुश्किल तब शुरू होती है जब सच धीरे-धीरे सच सामने आने लगता है। अब वह फैसला करता है दिल लगाकर पढ़ाई करके फिर पास होने और आत्मसम्मान वापस पाने की।

7/10

हाउसफुल-4

हाल ही में फिल्म हाउसफुल-5 का अनाउंसमेंट हुआ है और इसी के साथ इसका पार्ट-4 ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर ट्रेंड करने लगा है।

8/10

मैड

फिल्म 'मैड' का पहला पार्ट सुपरहिट रहा था, जिसके बाद दूसरे पार्ट की जबरदस्त डिमांड थी। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आपको यह फिल्म मिल जाएगी जो खूब देखी जा रही है।

9/10

रेड

जब से अजय देवगन की फिल्म 'रेड-2' रिलीज हुई है तब से ही इसके पहले पार्ट ने जियो हॉटस्टार पर धूम मचाई हुई है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर ट्रेंड कर रही है।

10/10

सालार

एक्शन से लबरेज रेबेल स्टार प्रभास की फिल्म 'सालार' अभी तक हॉटस्टार पर देखी जा रही है। फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है।