jasmin bhasin remembers sidharth Shukla and sharing her guilt of just planning to meet him till he died सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर रो पड़ीं जैस्मिन भसीन, बोलीं- बस एक बात का हमेशा पछतावा रहेगा कि…, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीjasmin bhasin remembers sidharth Shukla and sharing her guilt of just planning to meet him till he died

सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर रो पड़ीं जैस्मिन भसीन, बोलीं- बस एक बात का हमेशा पछतावा रहेगा कि…

जैस्मिन भसीन ने बताया कि सिद्धार्थ के गुजरने के बाद उन्हें पता चला कि पैनिक अटैक और ऐंग्जाइटी क्या होता है। उनके लिए सिद्धार्थ का अचानक जाना एक शॉक की तरह था। जैस्मिन को रिग्रेट है कि वह उनसे ज्यादा बातें नहीं कर पाईं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 03:02 PM
share Share
Follow Us on
सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर रो पड़ीं जैस्मिन भसीन, बोलीं- बस एक बात का हमेशा पछतावा रहेगा कि…

बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला का जाना उनके चाहने वालों के लिए शॉकिंग था। जिन लोगों ने उनके साथ काम किया, वे अभी तक सदमे में हैं। जैस्मिन भसीन और सिद्धार्थ शुक्ला दिल से दिल तक में काम कर चुके हैं। लंबे समय बाद दोनों बिग बॉस के सेट पर मिले। इसके बाद दोनों फिर से मिलने का प्लान बनाते रह गए। जैस्मिन एक पॉडकास्ट में सिद्धार्थ को याद करके रो पड़ीं।

पता चला क्या होता है पैनिक अटैक

जैस्मिन सिद्धार्थ कनन से बात कर रही थीं। सिद्धार्थ शुक्ला को याद करके बोलीं, 'सब लोग बोलते हैं, वक्त का कुछ पता नहीं। हम सिर्फ बोलते हैं, फॉलो नहीं करते। इस केस में सच में ऐसा ही हो गया- पता ही नहीं चला, अचानक हो गया। बहुत कुछ था जिस पर बात करनी थी क्योंकि हम बिग बॉस के सेट पर बहुत समय बाद मिले थे। मैंने सिर्फ सुना था ऐंग्जाइटी अटैक पैनिक अटैक के बारे में, क्या होता है ये फील कर लिया। एक झटका था कि वह बिना गुडबाय कहे ही चले गए।'

जैस्मिन को रहेगा पछतावा

जैस्मिन ने बताया कि उन्हें इस बात का हमेशा पछतावा रहेगा कि वे पहले मिल लिए होते साथ में और ज्यादा समय बिता लिया होता या बातें ही ज्यादा कर ली होतीं। जैस्मिन बोलीं कि वे लोग चैट में कहते ही रह गए, 'हां मिलते हैं, मिलते हैं' और अचानक सिद्धार्थ चल बसे। जैस्मिन बोलीं, 'मेरे पेरेंट्स हमेशा कहते हैं, जो अच्छे लोग होते हैं उनको भगवान जल्दी बुला लेता है। मुझे लगता है कि वह महान इंसान थे तो भगवान ने उन्हें भी बुला लिया।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।