Tragic Accident on Mirzapur-Rewa Highway Woman Dies After Trailer Hits Car ट्रेलर ने कार में पीछे से मारी टक्कर, कार सवार महिला की मौत, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTragic Accident on Mirzapur-Rewa Highway Woman Dies After Trailer Hits Car

ट्रेलर ने कार में पीछे से मारी टक्कर, कार सवार महिला की मौत

Mirzapur News - ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के मिर्जापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ड्रमंडगंज घाटी

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 7 May 2025 03:08 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेलर ने कार में पीछे से मारी टक्कर, कार सवार महिला की मौत

ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के मिर्जापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान के पास मंगलवार की रात में अनियंत्रित ट्रेलर ने पीछे से कार में जोरदार टक्कर मार दी l दिल दहला देने वाले हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गई l महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया l जबकि चालक सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों को मिर्जापुर ट्रामा सेंटर भेंज दिया गया है l वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र निवासिनी 70 वर्षीया रेनू जायसवाल अपनी नाती 26 वर्षीय नमित जायसवाल वाराणसी के ही जैतपुरा थाने के बड़ी बाजार थाना के साथ कार से नागपुर से वाराणसी जा रही थी।

जैसे ही बड़का मोड़ घुमान से सौ मीटर पहले पहुंची l पीछे बिजली का सामान लादकर आ रहे ट्रेलर का ब्रेक अचानक फेल हो गया। जिससे अनियंत्रित ट्रेलर ने कार में पीछे से टक्कर मारते हुए आगे चल रहे हाइवा में पीछे से जा टकराया। ट्रेलर के धक्का लगते ही कार डिवाइडर से टकराते हुए बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर व हाइवा चालक मौके से भाग निकले। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद सरोज व एस आई अखिलेश यादव ने कार में सवार घायलों को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भेजवाया। जहां रेनू को देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल नमित जायसवाल व कार चालक लक्ष्मण प्रसाद को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि अनियंत्रित ट्रेलर के धक्के से कार में सवार गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो गई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृत महिला के नाती की तहरीर पर अज्ञात ट्रेलर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।