चीन के केंद्रीय बैंक ने प्रमुख ब्याज दर में की कटौती
चीन के केंद्रीय बैंक ने अमेरिकी शुल्कों के खतरे के बीच अपनी प्रमुख ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। अब यह दर 1.5 प्रतिशत हो गई है। इस कदम के साथ, आरक्षित अनुपात को भी कम किया गया है, जिससे...

बीजिंग। चीन के केंद्रीय बैंक ने अमेरिकी शुल्क से अर्थव्यवस्था को खतरा होने की आशंका के बीच अपनी प्रमुख ब्याज दर में कटौती की है। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के गवर्नर पैन गोंगशेंग ने बुधवार को घोषणा की कि वाणिज्यिक बैंकों को दी जाने वाली ऋण दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर अब इसे 1.5 प्रतिशत कर दिया जाएगा। केंद्रीय बैंक ने आरक्षित अनुपात को भी कम कर दिया है। यह वह धनराशि है जो बैंकों को अपने आरक्षित कोष में रखनी होती है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उच्च शुल्क से चीन की निर्यात-निर्भर अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना शुरू होने के बीच यह कदम उठाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।