इंडो- नेपाल सीमा पर अलर्ट, सुरक्षा एजेंसियां चौकस
Maharajganj News - भारत ने पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंडिया-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं और बिना सघन जांच के किसी को आने जाने नहीं दिया जा रहा है। वाहन और...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंडो - नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं। सोनौली और ठूठीबारी मुख्य सीमा के साथ खुली सीमा और पगडंडियों की निगरानी की जा रही है। बिना सघन जांच पड़ताल के किसी को आने जाने नहीं दिया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां खुली सीमा के मुख्य व पगडंडी रास्तों पर गश्त कर रही हैं। सरहद आर-पार करने वालों की सघन जांच की जा रही है। सीमा पर वाहनों और।लोगों की सघन जांच की जा रही है।
एसएसबी डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है। पहचान पत्र देखा जा रहा है। एसएसबी व पुलिस के जवान संयुक्त रूप से लोगों की जांच कर रहे हैं। नेपाल से भारत प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की सघन जांच हो रही है। सीमा पर लगे सीसी कैमरों व ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। आला अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।