Car Crash in Captainganj Two Injured in Accident अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो घायल, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsCar Crash in Captainganj Two Injured in Accident

अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो घायल

Basti News - बस्ती के कप्तानगंज थानाक्षेत्र में टिनिच जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो लोग घायल हुए, जिन्हें सीएचसी कप्तानगंज से जिला अस्पताल रेफर किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 7 May 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on
 अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो घायल

बस्ती। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के कप्तानगंज-दुबौला मार्ग पर टिनिच जा रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए, जबकि अन्य लोग बाल-बाल बच गए। घायलों को सीएचसी कप्तानगंज पहुंचा गया। वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना दोपहर बाद दो बजे के करीब की बताई जा रही है। मंगलवार को मांगलिक कार्यक्रम से लौटते वक्त कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो झपकी आने के चलते हादसा हुआ। घायलों की पहचान पवन कुमार (30) पुत्र बलराम निवासी शिवपुर थाना गौर और नीलम (35) पत्नी डार्विन निवासी बभनगावा कला थाना गौर के रूप में हुई।

नीलम के पति डार्विन को मामूली चोटें आई हैं। जबकि अन्य कार सवार लोग बाल-बाल बच गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।